उत्तर कोरिया के पास हो सकते हैं 60 परमाणु और 5,000 टन रासायनिक हथियार- अमेरिकी सेना
क्या है खबर?
अमेरिकी सेना का अनुमान है कि उत्तर कोरिया के पास 60 परमाणु बम हो सकते हैं।
पिछले महीने जारी रिपोर्ट में अमेरिकी सेना ने कहा कि तानाशाह किम जोंग उन अपने शासन को बचाए रखने के लिए इन्हें नष्ट नहीं करेंगे।
अमेरिका के सैन्य मुख्यालय विभाग ने जुलाई में 'नॉर्थ कोरिया टैक्टिस' नाम से एक रिपोर्ट जारी की थी।
इसमें दूसरी बातों के साथ उत्तर कोरिया के युद्ध संचालन, कार्यात्मक रणनीति और सैन्य संरचना आदि का आकलन था।
अनुमान
रासायनिक हथियारों का तीसरा सबसे बड़ा भंडार उत्तर कोरिया के पास- रिपोर्ट
रिपोर्ट में कहा गया है कि उत्तर कोरिया के पास रासायनिक हथियारों का दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा भंडार हो सकता है।
उसके पास 2,500-5,000 टन रासायनिक हथियारों का भंडार हो सकता है।
तानाशाही शासन वाले इस देश ने 20-60 परमाणु बम इकट्ठा कर लिए हैं और यह हर साल छह नए बम तैयार कर सकता है।
राजधानी प्योंगयांग किम परिवार की सुरक्षा के लिए इस दिशा में कोई समझौता करने को तैयार नहीं है।
उत्तर कोरिया
परमाणु बम के डर के सहारे सत्ता में रहना चाहता है किम परिवार- रिपोर्ट
अमेरिकी सेना का कहना है कि उत्तर कोरिया का शासन इस बात से चिंतित है कि अगर वह परमाणु हथियारों को लेकर कोई समझौता करता है तो उसका हाल भी लिबिया के मुअम्मर गद्दाफी जैसा होगा। गद्दाफी 2003 में विद्रोही ताकतों के हाथों मारे गए थे।
रिपोर्ट में कहा गया है कि उत्तर कोरिया के नेताओं को लगता है कि परमाणु बम के डर से दूसरे देश यहां सत्ता परिवर्तन के लिए दबाव नहीं बनाएंगे।
रिपोर्ट
उत्तर कोरिया के पास ये खतरनाक रासायनिक हथियार
अमेरिकी सेना ने रिपोर्ट में कहा है कि उत्तर कोरिया लंबे समय से रासायनिक हथियार कार्यक्रम चला रहा है और उसके पास नर्व, ब्लिस्टर, ब्लड और चॉकिंग एजेंट बनाने की क्षमता है। ऐसी भी आशंका है कि उत्तर कोरिया रासायनिक गोले इस्तेमाल कर सकता है।
उत्तर कोरिया ने रासायनिक हथियार सम्मेलन पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं, जिस वजह से वह ऐसे हथियारों के उत्पादन, भंडारण और इस्तेमाल के लिए तय समझौतों का पालन करने को बाध्य नहीं है।
जानकारी
साइबर वारफेयर क्षमता में किया इजाफा
यह भी बताया जा रहा है कि उत्तर कोरिया ने साइबर हमले करने की क्षमता में भी विकास किया है। अब अलग-अलग देशों में बैठे 6,000 से ज्यादा हैकर्स उत्तर कोरिया के लिए काम कर रहे हैं।
परमाणु हथियार
किम बोले- उत्तर कोरिया पर कोई बंदिश नहीं
इससे पहले स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट ने जून में ऐसी ही एक रिपोर्ट तैयार की थी। इसमें बताया गया था कि उत्तर कोरिया के पास 30-40 परमाणु बम हो सकते हैं।
वहीं 2018 में दक्षिण कोरिया के मंत्री चो म्योंग-ग्योन ने कहा था कि उनके पड़ोसी देश के पास 20-60 परमाणु हथियार हो सकते हैं।
इसी साल किम ने कहा था कि उत्तर कोरिया परमाणु हथियारों का परीक्षण जारी रख सकता है क्योंकि उस पर कोई बंदिश नहीं है।