कोरोना वैक्सीनेशन: UK में सितंबर से बूस्टर खुराक लगाने की तैयारी
क्या है खबर?
यूनाइडेट किंगडम (UK) की सरकार अधिक जोखिम वाले लोगों को कोरोना वायरस की बूस्टर खुराक (तीसरी खुराक) लगाने की तैयारी कर रही है और सितंबर से ये अभियान शुरू किया जा सकता है।
सर्दियों से पहले नए वेरिएंट्स के खतरे से निपटने के लिए ये योजना बनाई गई है और राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (NHS) को इसकी तैयारी शुरू करने के लिए कहा गया है।
हालांकि अभी ये अंतरिम फैसला है और अंतिम फैसला तत्कालीन स्थिति के हिसाब से लिया जाएगा।
सलाह
वैक्सीनेशन पर बनी समिति की सलाह के आधार पर बनाई गई योजना
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बूस्टर खुराक लगाने की ये योजना जॉइंट कमिटी ऑन वैक्सीनेशन एंड इम्युनाइजेशन (JCVI) की सलाह के आधार पर तैयार की गई है और इसे फ्लू वैक्सीनेशन के साथ-साथ दिया जाएगा।
JCVI ने अपनी अंतरिम सलाह में कहा था कि बूस्टर खुराक कोविड-19 के खिलाफ सुरक्षा को बनाए रखने और नए वेरिएंट्स के खतरे को कम करने में मदद करेगी। उसने एहतियात के तौर पर ये सलाह दी थी।
योजना
अधिक जोखिम वाले तीन करोड़ लोगों को बूस्टर खुराक लगाने की सलाह
विशेषज्ञों ने कोरोना संक्रमण से अधिक जोखिम वाले तीन करोड़ लोगों को बूस्टर खुराक लगाने की सलाह दी है। इनमें 50 साल से अधिक उम्र के सभी लोग और फ्लू वैक्सीन लगवाने वाले युवा लोग शामिल हैं।
JCVI ने इन्हें दो चरणों में बूस्टर खुराक लगाने का सुझाव दिया है। पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन कर्मचारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, अधिक जोखिम वाले लोगों, वृद्धा आश्रम में रह रहे बुजुर्गों और कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों को वैक्सीन लगाने का सुझाव है।
दूसरा चरण
दूसरे चरण में इन लोगों को बूस्टर खुराक लगाने की सलाह
दूसरे चरण में 50 साल से अधिक उम्र वाले सभी लोगों, अधिक जोखिम वाले समूहों में आने वाले 50 साल से कम उम्र के लोगों और कमजोर इम्युनिटी वाले वयस्कों के साथ रह रहे लोगों को बूस्टर खुराक लगाने की सलाह दी गई है।
स्वस्थ युवाओं को तीसरी खुराक नहीं लगाई जाएगी क्योंकि तब तक उन्हें दूसरी खुराक लगे अधिक समय नहीं हुआ होगा। हालांकि JCVI बाद में इस फैसले पर पुनर्विचार कर सकता है।
अंतिम फैसला
स्थिति देखने के बाद सितंबर में लिया जाएगा अंतिम फैसला
बूस्टर खुराक लगाने का अभियान चलाना है या नहीं, JCVI इस पर अंतिम सलाह सितंबर से पहले देगा जब दो खुराकों से मिलने वाली इम्युनिटी, नए वेरिएंट्स और इनके कारण भर्ती होने वाले मरीजों पर अधिक स्पष्ट डाटा उपलब्ध होगा।
सरकार ने भी कहा है कि अभी बूस्टर खुराक पर अंतिम फैसला नहीं लिया गया है, लेकिन अधिकारियों को एहतियात के तौर पर इसकी तैयारी शुरू करने की सलाह दी गई है।
वैक्सीनेशन अभियान
UK में क्या है वैक्सीनेशन की स्थिति?
UK सबसे अधिक प्रभावी तरीके से कोरोना वैक्सीनेशन करने वाले देशों में शामिल है। यहां लगभग 85 प्रतिशत वयस्क आबादी को वैक्सीन की कम से कम एक खुराक लग चुकी है, वहीं 62 प्रतिशत आबादी को दोनों खुराकें लग चुकी हैं।
देश में अभी तक कुल 4.47 करोड़ लोगों को एक खुराक और 3.28 करोड़ लोगों को दोनों खुराकें लग चुकी हैं।
हालांकि इसके बावजूद देश में नए मामले बढ़ रहे हैं और बीते दिन 26,068 नए मामले सामने आए।