नया कोरोना स्ट्रेन: केजरीवाल की उड़ानें रोकने की मांग, सरकार बोली- डरने की जरूरत नहीं
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यूनाइटेड किंगडम (UK) से आने वाली सभी उड़ानों की रद्द करने की मांग की है। दरअसल, इंग्लैंड में कोरोना के एक नये स्ट्रेन की पहचान हुई है, जो तेजी से फैलता है। इस कारण लंदन समेत कई जगहों पर कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है। इसे देखते हुए कई देशों ने UK से आने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है। अब केजरीवाल ने भी ऐसी मांग की है।
केजरीवाल ने क्या मांग की?
केजरीवाल ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा कि UK में कोरोना का नया स्ट्रेन मिला है, जो तेजी से फैलता है। इसलिए वो केंद्र सरकार से UK से आने वाली सभी उड़ानों को तुरंत रद्द करने की मांग करते हैं।
स्वास्थ्य मंत्री बोले- चिंता की जरूरत नहीं
केजरीवाल के ट्वीट के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि भारत सरकार कोरोना वायरस स्ट्रेन के बारे में पूरी तरह सचेत है और डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, "सरकार पूरी तरह अलर्ट है। पिछले एक साल में आपने देखा होगा कि हमने लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए हैं। हम जानते हैं कि क्या करने की जरूरत है। अगर आप मुझसे पूछें तो कहूंगा कि डरने की जरूरत नहीं है।"
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुलाई अहम बैठक
दूसरी तरफ स्वास्थ्य मंत्रालय ने नए स्ट्रेन पर चर्चा के लिए शीर्ष सलाहकार समिति की आपात बैठक बुलाई है। बैठक में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के प्रतिनिधियों के साथ-साथ विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अधिकारी भी शामिल होंगे। साथ ही कई महामारी विशेषज्ञ भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे। स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में चर्चा कर स्वास्थ्य मंत्रालय को सिफारिशें सौंपी जाएंगी।
अधिक तेजी से फैलता है नया स्ट्रेन
UK में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड और लंदन में पाया गया है और इसके कारण यहां हालिया समय में तेजी से मामले बढ़े हैं। हालांकि, अभी तक ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है जिससे साबित हो कि नया स्ट्रेन अधिक घातक है या इस पर वैक्सीन का कोई असर नहीं होगा। UK के अलावा दक्षिण अफ्रीका में एक वायरस के एक नए स्ट्रेन की पहचान हुई है। दोनों में काफी समानताएं पाई गई हैं।
कहां से आया नया स्ट्रेन?
कोरोना वायरस का स्ट्रेन ऐसे संक्रमित व्यक्ति में मिला था, जिसका इम्युन सिस्टम कमजोर था। इससे वायरस को बदलाव का मौका मिल गया। हालांकि, अभी तक यह जानकारी नहीं मिली है कि यह स्ट्रेन कितना घातक है। जहां तक इसके खिलाफ वैक्सीन के असर की बात है तो इस मोर्चे पर अभी तक राहत की खबर है। वैक्सीन को ऐसे तैयार किया जाता है कि वह वायरस में होने वाले कई बदलावों से पार पा सकती है।
कई देश लगा चुके UK से उड़ानों पर पाबंदी
ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, इटली, आयरलैंड, जर्मनी, फ्रांस और नीदरलैंड ने रविवार को इंग्लैंड से आने वाली उड़ानों पर रोक लगी दी थी। वहीं इजरायल, तुर्की और सऊदी अरब ने सोमवार को UK से आने और जाने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है। जर्मनी ने दक्षिण अफ्रीका से आवाजाही पर भी रोक लगाने के संकेत दिए हैं। पाबंदियां लागू होने से पहले ही डेनमार्क, इटली, कनाडा, अर्जेंटीना, बेल्जियम और फ्रांस समेत कई देशों नया स्ट्रेन फैल चुका है।