कनाडा और उत्तर-पश्चिमी अमेरिका में रिकॉर्ड गर्मी क्यों पड़ रही है?
कनाडा में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और यहां पारा 50 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है। देश के वेंकूवर इलाके में अधिक गर्मी के कारण लगभग 134 लोगों की मौत हो चुकी है। कनाडा के अलावा अमेरिका के उत्तर-पश्चिमी राज्यों में भी गर्मी रिकॉर्ड तोड़ रही है और यहां भी कई लोगों की मौत हुई है। गर्मी की इस भीषण लहर के पीछे क्या कारण हैं और ये कहां-कहां पड़ रही है, आइए जानते हैं।
क्या है रिकॉर्ड गर्मी पड़ने का कारण?
कनाडा और उत्तर-पश्चिमी अमेरिका में ये रिकॉर्ड-तोड़ गर्मी पड़ने के पीछे 'हीट डॉम' को जिम्मेदार माना जा रहा है। दरअसल, वातावरण में उच्च दबाव के कारण गर्म हवा जमीन की तरफ आती है और दबाव के कारण यहीं फंसकर रह जाती है। जैसे-जैसे इस पर दबाव बढ़ता जाता है, वैसे-वैसे यह दबाव के कारण और अधिक गर्म होने लगती है। माना जा रहा है कि यहां आर्कटिक क्षेत्र से आने वाली गर्म हवा के कारण यह उच्च दबाव बना है।
क्या जलवायु परिवर्तन का इस गर्मी की लहर से कोई संबंध है?
यूं तो इस इलाके में इस समय गर्मी की लहर आना आम है, लेकिन इस बार के रिकॉर्ड तापमान ने इसे जलवायु परिवर्तन से जोड़कर देखने को मजबूर कर दिया है। विशेषज्ञों का कहना है कि ये संभव है कि जलवायु परिवर्तन के कारण इस बार तापमान में इतना इजाफा हुआ है। उनके अनुसार, इलाके में हाल ही में सूखा पड़ा था जिससे सूरज की ऊर्जा पानी को भाप बनाने की बजाय वातावरण को गर्म कर रही है।
कनाडा के किन इलाकों में पड़ रही रिकॉर्ड गर्मी?
कनाडा में ब्रिटिश कोलंबिया राज्य में गर्मी की सबसे अधिक भीषण लहर देखने को मिली है और पिछले रविवार को यहां तापमान पहली बार 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा। इसके बाद लगातार तीन दिन तक यहां तापमान ने रिकॉर्ड तोड़ा और मंगलवार को राज्य के लिटन कस्बे में तापमान अब तक के उच्चतम स्तर 49.6 डिग्री सेल्सियस पर रहा। राज्य में गर्मी के कारण आपातकालीन कॉल की संख्या बढ़ गई है और 100 से अधिक लोग मरे हैं।
अमेरिका में क्या स्थिति?
अमेरिका की बात करें तो यहां के उत्तरी-पश्चिमी इलाके में सबसे अधिक गर्मी देखने को मिली है। अमेरिकी राष्ट्रीय मौसम सेवा ने बताया कि सोमवार को ऑरेगन के पोर्टलैंड में 46.1 डिग्री सेल्सियस रहा। इसी तरह वाशिंगटन के सिएटल में तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस रहा जो 1940 में तापमान का रिकॉर्ड रखना शुरू करने के बाद से सबसे अधिक है। बोस्टन में भी रिकॉर्ड गर्मी पड़ रही है। इन जगहों पर लगभग एक दर्जन लोग गर्मी से मर चुके हैं।
कब तक मिलेगी राहत?
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, उत्तर-पश्चिमी पैसिफिक इलाके में अगले हफ्ते तक तापमान अधिक रह सकता है। पोर्टलैंड में तापमान थोड़ा कम हुआ है, लेकिन इस हफ्ते के अंत में इसके सामान्य होने की आशंका है। गर्मी की लहर से बचाव के लिए डॉक्टरों ने लोगों से तापमान काबू में रखने, पानी का सेवन करते रहने, पानी की अधिक मात्रा वाले भोजन का सेवन करने, धूप में निकलने से बचने और AC का इस्तेमाल करने की सलाह दी है।