
कोरोना वायरस: बड़े स्तर पर वैक्सीन उपलब्ध होने तक हो सकती हैं 20 लाख मौतें- WHO
क्या है खबर?
दुनियाभर में लगभग 10 लाख लोगों की जान ले चुके कोरोना वायरस को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की तरफ से नई चेतावनी जारी की गई है।
संगठन का कहना है कि जब तक बड़े स्तर पर कोरोना की सफल वैक्सीन उपलब्ध होगी, तब तक यह 20 लाख लोगों की जान ले चुका होगा। वहीं अगर महामारी से जंग में दुनियाभर के देश साथ मिलकर काम नहीं करेंगे तो मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है।
कोरोना संकट
लोगों और देशों को साथ मिलकर करना होगा काम- संगठन
शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए संगठन के आपातकालीन कार्यक्रमों के निदेशक माइक रेयान ने कहा, "जब तक यह पूरा चलेगा, 20 लाख मौतें अकाल्पनिक नहीं है, यह दुखद है, लेकिन ऐसा हो सकता है।"
उन्होंने आगे कहा कि अभी तक लगभग 10 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। अगर लोग और देश साथ मिलकर इस संकट का सामना नहीं करते हैं तो 20 लाख लोगों की मौत भी हो सकती है।
बयान
20 लाख मौतें होना असंभव नहीं- रेयान
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से मरीजों का इलाज बेहतर हुआ है इसलिए कोरोना से मरने वालों की संख्या कम हो रही है, लेकिन वैक्सीन आने तक इससे 20 लाख मौतें होना असंभव नही है। बेहतर इलाज और सफल वैक्सीन की उपलब्धता भी मृतकों की संख्या 20 लाख से पार जाने से नहीं रोक पाएगी।
गौरतलब है कि कुछ देशों में महामारी की दूसरी लहर दस्तक दे चुकी है और वहां तेजी से नए मामले बढ़ रहे हैं।
जानकारी
कोरोना वायरस से अभी तक 9.89 लाख लोगों की मौत
संगठन की तरफ से यह चेतावनी ऐसे समय सामने आई है, जब दुनियाभर में 3.25 करोड़ लोग बीते साल चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं और 9.89 लाख लोगों की इसके कारण मौत हो गई है।
कोरोना वायरस
बढ़ते संक्रमण के कारण युवा आबादी को जिम्मेदार ठहराना गलत- रेयान
रेयान ने यह भी कहा हालिया दिनों में संक्रमण की रफ्तार बढ़ने के लिए युवा आबादी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए।
दरअसल, दुनियाभर में लॉकडाउन और अन्य पाबंदियां हटने के बाद युवा लोगों की आवाजाही बढ़ी है और कई लोग बढ़ते संक्रमण के पीछे युवाओं को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।
रेयान ने कहा कि इसकी जगह सभी उम्र के लोगों का किसी इंडोर जगह पर इकट्ठा होना महामारी को रफ्तार दे रहा है।
कोरोना वायरस
यूरोप में चिंताजनक दर से बढ़ रहे कोरोना के मामले
अभी तक अमेरिका, भारत और ब्राजील में सबसे ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं। इन तीनों देशों में संक्रमितों का आंकड़ा 1.7 करोड़ से ज्यादा है।
हालांकि, पिछले कुछ दिनों से यूरोप के भी कई हिस्सों में संक्रमण के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है।
रेयान ने यूरोपीय देशों का जिक्र करते हुए कहा कि उस इलाके में महामारी के मामलों में चिंताजनक बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
आंकड़े
अमेरिका, भारत और ब्राजील तीन सर्वाधिक प्रभावित देश
अमेरिका, भारत और ब्राजील में अब तक सबसे ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं और इन्हीं तीन देशों में सबसे ज्यादा मौत हुई है।
सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में 70.33 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और लगभग 2.4 लाख लोगों की मौत हुई है।
वहीं भारत में 59.03 लाख संक्रमितों में से 93,379 लोग वायरस के कारण जान गंवा चुके हैं।
तीसरे नंबर पर काबिज ब्राजील में 46.9 लाख संक्रमितों में से लगभग 1.40 लाख मरीजों की मौत हुई है।