संयुक्त राष्ट्र की SDGs सूची में आया दिल्ली के 18 वर्षीय उदित सिंघल का नाम
भारत की एक स्टार्टअप कंपनी के 18 वर्षीय संस्थापक उदित सिंघल ने शुक्रवार को देश को गौरवान्वित किया है। दरअसल, उनका नाम संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्य (SDG)-2020 के युवा प्रणेताओं की सूची में शामिल किया गया है। SDG उन युवाओं को प्रोत्साहन देने वाला एक अहम मंच है, जो दुनिया के समक्ष आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए प्रयासरत हैं। उदित ने भारत में कचरे से निपटने में अहम भूमिका निभाई है।
Glass2Sand के संस्थापक है उदित सिंघल
इंडिया टुडे के अनुसार दिल्ली निवासी उदित सिंघल ने भारत में साल 2018 में कचरा रहित पारिस्थितिकी तंत्र Glass2Sand की स्थापना की थी। यह कंपनी दिल्ली में कांच के बढ़ते कचरे को कम करने के लिए काम करती है। ऑफिस ऑफ द सेक्रेट्री-जनरल इनवॉय ऑन यूथ ने बयान जारी कर कहा है कि इस तरह की पहल से कांच के निपटारे में मदद मिल रही है। इससे कांच की बोतलों को कचरा घरों में फेंकने से रोका जाता है।
बदलाव लाने की दिशा में करूंगा काम- सिंघल
इस उपलब्धि पर उदित ने ट्वीट कर कहा, 'मैं SDG के एक युवा प्रणेता के तौर पर बदलाव लाने की दिशा में सक्रिय रूप से कार्य करूंगा। मैं इस बात की उम्मीद करता हूं कि लोगों को बेहतर नागरिक बनने के लिए प्रेरित कर सकूं।'
कांच की बोतलों से तैयार की 4,815 किलोग्राम सिलिका सैंड
बता दें कि उदित की इस पहल के तहत कांच की बोतलों को गड्ढों में फेंकने से रोका जाता है, जहां उनका 10 लाख सालों तक भी निस्तारण नहीं होता। उनकी कंपनी दो सालों में अब तक 8,000 बोतलों के जरिए 4,815 किलोग्राम उच्च श्रेणी की सिलिका सैंड का उत्पादन कर चुकी है। दिल्ली के ब्रिटिश स्कूल में पढ़ने वाले उदित को 2018 में इस प्रोजेक्ट का विचार आया था, जब कांच की बोतलें किसी काम की नहीं रहीं थी।
SDG के तहत प्रत्येक दो साल में जारी की जाती है युवा प्रणेताओं की सूची
बता दें कि संयुक्त राष्ट्र के ऑफिस ऑफ द सेक्रेट्री-जनरल इनवॉय ऑन यूथ द्वारा प्रत्येक दो साल में SDG के तहत युवा प्रणेताओं की सूची जारी की जाती है। इसके तहत दुनिया के समक्ष आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए बेहतरीन काम करने वाले युवाओं को चुना जाता है। इसमें दुनियाभर से 18-29 साल के प्रतिभाशाली युवाओं को चुना जाता है। संयुक्त राष्ट्र ने इस बार यह सूची अपनी 75वीं वर्षगांठ के मौके पर जारी की है।
कोरोना महामारी के बीच भी जारी है युवा प्रणेताओं के प्रयास- विक्रमनायके
सेक्रेट्री-जनरल इनवॉय ऑन यूथ के जायतमा विक्रमनायके ने कहा कि वर्तमान में कोरोना महामारी का दौर चल रहा है। इसके बाद भी दुनियाभर के युवा प्रणेता SDG के उद्देश्य को पूरा करने के लिए पूरी मेहनत और लगने से लगे हुए हैं।
SDG की सूची में इन देश के युवा प्रणेताओं को भी मिली जगह
SDG की 2020 की युवा प्रणेताओं की सूची में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, ब्राजील, बुल्गारिया, चीन, कोलंबिया, मिस्र, आयरलैंड, लाइबेरिया, नाइजीरिया, पाकिस्तान, पेरू, सेनेगल, तुर्की, युगांडा और संयुक्त राज्य अमेरिका के कुल 17 युवा प्रणेताओं को जगह मिली है। इनमें सेनेगल की 22 वर्षीय मारिया जेम्बोनी, आरयलैंड की 18 वर्षीय सिएना कैस्टेलॉन, तुर्की की 26 वर्षीय इलियादा एस्किटसियोग्लू, युगांडा के 23 वर्षीय वैनेसा नाकेट, इजिप्ट के 21 वर्षीय लोय राडवान, बांग्लादेश के 22 वर्षीय जाहिन रजीन आदि शामिल हैं।