
स्वदेशी कोरोना वैक्सीन 'कोवैक्सिन' के इंसानी ट्रायल के दूसरे चरण की तैयारियां शुरू
क्या है खबर?
कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहे देश के लिए एक और राहत की खबर आई है।
हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक द्वारा तैयार की गई देश की पहली कोरोना वैक्सीन 'कोवैक्सिन' के इंसानी ट्रायल के दूसरे चरण की तैयारियां शुरू हो गई हैं।
इसके लिए स्वयंसेवकों के चयन की प्रक्रिया चल रही है और जल्द ही इसकी शुरुआत की जाएगी।
बता दें कि इस वैक्सीन के पहले चरण का ट्रायल कई AIIMS के साथ 12 संस्थानों में किया गया था।
वैक्सीन
NIV के साथ मिलकर भारत बायोटेक ने तैयार की है 'कोवैक्सिन'
भारत बायोटेक ने पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV) के साथ मिलकर 'कोवैक्सिन' तैयार की है।
NIV ने मई में बिना लक्षण वाले कोरोना मरीज से वायरस का स्ट्रेन आइसोलेट किया और इसे BBIL को भेजा था।
उसके बाद कंपनी ने इसका इस्तेमाल करते हुए हैदराबाद में 'इनएक्टिवेटेड' वैक्सीन बनाने का काम शुरू किया था।
इंसानी ट्रायल के लिए मंजूरी लेने से पहले कंपनी ने चूहों और दूसरे जानवरों पर इसका ट्रायल किया था।
बयान
जल्द शुरू किया जाएगा दूसरे चरण का ट्रायल- डॉ राव
HT के अनुसार भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा वैक्सीन के इसांनी ट्रायल के लिए चुने गए AIIMS सहित 12 संस्थानों में शामिल SUM अस्पताल और इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में ट्रायल के प्रमुख अन्वेषक डॉ ई वेंकट राव ने इसको लेकर बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि ट्रायल का पहला चरण अभी भी जारी है और जल्द ही दूसरे चरण का ट्रायल शुरू किया जाएगा। दूसरे चरण के ट्रायल के लिए वॉलेंटियरों का चयन किया जा रहा है।
जानकारी
750 लोगों पर होगा दूसरे चरण का ट्रायल
बता दें कि वैक्सीन के पहले चरण का ट्रायल 18 से 55 साल के 375 लोगों पर किया गया था। इसी तरह अब दूसरे चरण का ट्रायल 12 से 65 साल के बीच की आयु के 750 पूरी तरह से स्वस्थ लोगों पर किया जाएगा।
प्रभाविकता
एंटीबॉडी के स्तर का लगाया रहा है पता- राव
डॉ राव ने कहा कि पहले चरण में शामिल वॉलेंटियरों के नमूनों से वैक्सीन द्वारा विकसित एंटीबॉडी के स्तर का पता लगाया जा रहा है। पहले चरण में वैक्सीन के कोई दुष्प्रभाव सामने नहीं आए हैं।
उन्होंने कहा कि पहले चरण में वैक्सीन की पहली खुराक देने पर वॉलेंटियरों के खून के नमूने लिए गए थे। उसके बाद 14 दिन और फिर 28, 42, 104, 194 दिन पर उनके खून के नमूने लिए जाएंगे। इससे एंटीबॉडी का स्तर सामने आएगा।
आवेदन
दूसरे चरण के ट्रायल में आप भी हो सकते हैं शामिल
डॉ राव ने कहा कि वैक्सीन के दूसरे चरण के ट्रायल को लेकर लोगों में उत्साह बना हुआ है। लोग इसमें शामिल होने के लिए आगे आ रहे हैं।
उन्होंने बताया कि काई भी व्यक्ति दूसरे चरण के ट्रायल में शामिल होने के लिए http://ptctu.soa.ac.in पर जाकर केंद्र से संपर्क कर सकते हैं।
इसके बाद अस्पताल की ओर से संपर्क किया जाएगा और ट्रायल से जुड़ी सारी जानकारी दी जाएगी। रजिस्टर होने के बाद चयनितों को अस्पताल बुलाया जाएगा।
जोखिम
ट्रायल में शामिल होने का यह है जोखिम
यह वैक्सीन का ट्रायल हो रहा है तो इसकी सुरक्षा को लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।
ट्रायल में शामिल होने वाले लोगों में हल्की, मध्यम या गंभीर प्रतिक्रिया दिख सकती है। साथ ही वैक्सीन की खुराक के हिसाब से भी प्रतिक्रिया कम या ज्यादा हो सकती है।
हालांकि, यह बात तय है कि निर्धारित मानकों पर खरा उतरने के बाद ही इस वैक्सीन के इंसानी ट्रायल शुरू करने की मंजूरी मिली है।
संक्रमण
भारत में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 78,512 नए मामले सामने आए और 971 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। ये अब तक एक दिन में सामने आए दूसरे सबसे अधिक मामले हैं।
इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 36,21,245 हो गई है, वहीं 64,469 लोगों को इस खतरनाक वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 7,81,975 हो गई है।