दिल्ली-NCR में फिर लगे भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.7 दर्ज की गई तीव्रता
क्या है खबर?
दिल्ली-NCR में गत अप्रैल से शुरू हुआ धरती हिलने का सिलसिला अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है।
शुक्रवार शाम को भी दिल्ली-NCR के लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए। इससे लोगों में दशहत फैल गई और कई लोग बहुमंजिला इमारतों से बाहर आ गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.7 मापी गई है।
दिल्ली-NCR क्षेत्र में लगातार आ रहे भूकंप के झटकों को देखते हुए भूवैज्ञानिकों ने विनाशकारी भूकंप भी चेतावनी जारी कर रखी है।
केंद्र
गुरुग्राम की सीमा से 63 किलोमीटर दूर था भूकंप का केंद्र
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप का केंद्र गुरुग्राम की सीमा से दक्षिण-पश्चिम में 63 किमी दूर राजस्थान के अलवर जिले में धरती में पांच किलोमीटर की गहराई पर था।
भूकंप शाम करीब 7 बजे आया था और कुछ सेकेंड तक इसका प्रभाव रहा। कम तीव्रता अधिक होने के कारण लोगों को भूकंप के तेज झटके महसूस हुए।
हालांकि, इस भूकंप के झटके दिल्ली-NCR के साथ हरियाणा और राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में भी महसूस हुए हैं।
ट्वीट
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर पूछी लोगों की कुशलक्षेम
शुक्रवार शाम को भूकंप के झटके महसूस होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और लोगों से उनके कुशलक्षेम पूछी।
उन्होंने ट्वीट किया, 'कुछ देर पहले दिल्ली में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। उम्मीद है आप सभी सुरक्षित है, अपना ख़्याल रखें।'
इसी तरह दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने भी ट्वीट करते हुए लोगों के सुरक्षित रहने की उम्मीद जताई है।
ट्विटर पोस्ट
यहां पढ़ें मुख्यमंत्री केजरीवाल का ट्वीट
कुछ देर पहले दिल्ली में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। उम्मीद है आप सभी सुरक्षित है, अपना ख़्याल रखें।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 3, 2020
उत्तर भारत
उत्तर-भारत में लगातार महसूस हो रहे हैं भूकंप के झटके
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार गुरुवार दोपहर 01:11 बजे लद्दाख के करगिल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इस भूकंप का केंद्र करगिल से 119 किलोमीटर नॉर्थवेस्ट में रहा था।
लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किए जाने के थोड़ी देर बाद जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। दोपहर 02:02 बजे पर आए इस भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई थीं।
शुरुआत
दिल्ली-NCR में 12 अप्रैल से हुई थी भूकंप की शुरुआत
NCS के मुताबिक, दिल्ली-NCR में 12 अप्रैल से भूकंप की शुरुआत हुई थींं। उकसे बाद 13 और 16 अप्रैल को झटके लगे। मई में भी भूकंप के झटकों के लगने का सिलसिला जारी रहा।
मई में 6, 10, 15 और 28 मई को दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके लगे थे। 29 मई को भी दो बार झटके लगे।
इसी तरह जून में भी चार बार झटके लग चुके हैं और अब जुलाई की शुरुआत के साथ फिर झटके लगे हैं।
जानकारी
भूकंपों की तीव्रता कम होने से नहीं हुआ नुकसान
NCS अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली-NCR में पिछले तीन महीने में करीब 16 बार भूकंप आ चुका है, लेकिन गनीमत है कि उनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 1.8 से 4.7 रही है। इसके चलते इन क्षेत्रों में ज्यादा नुकसान होने से बच गया।
चेतावनी
भूवैज्ञानिकों ने हल्के भूकंपों को बताया विनाशकारी भूकंप का संकेत
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) के अलग-अलग विशेषज्ञ दिल्ली-NCR में लग रहे इन भूकंप के झटकों को विनाशकारी भूकंप का संकेत बताया है।
IIT धनबाद के भूभौतिकी और भूकंपीय विभाग प्रोफेसर पीके खान ने कहा था दिल्ली-NCR में पिछले दो महीने से आ रहे भूकंप के हल्के झंटके एक विनाशकारी भूकंप के आने का संकेत है।
ऐसे में केंद्र और राज्य सरकारों को भूकंप के बचने के उपायों पर काम शुरू कर देने चाहिए।