NewsBytes Hindi
    English
    अन्य
    चर्चित विषय
    हॉलीवुड समाचार
    बॉलीवुड समाचार
    रणबीर कपूर
    लेटेस्ट वेब सीरीज
    ब्रह्मास्त्र फिल्म
    लेटेस्ट फिल्में
    NewsBytes Hindi
    English
    NewsBytes Hindi
    User Placeholder

    Hi,

    Logout


    देश राजनीति दुनिया बिज़नेस खेलकूद मनोरंजन टेक्नोलॉजी करियर अजब-गजब लाइफस्टाइल ऑटो एक्सक्लूसिव विज़ुअल खबरें

    एंड्राइड ऐप डाउनलोड

    हमें फॉलो करें
    • Facebook
    • Twitter
    • Linkedin
     
    होम / खबरें / मनोरंजन की खबरें / कैसे रिलीज होते ही लीक हो जाती हैं फिल्में? जानिए पायरेसी का पूरा खेल
    मनोरंजन

    कैसे रिलीज होते ही लीक हो जाती हैं फिल्में? जानिए पायरेसी का पूरा खेल

    कैसे रिलीज होते ही लीक हो जाती हैं फिल्में? जानिए पायरेसी का पूरा खेल
    लेखन नेहा शर्मा
    Dec 02, 2022, 10:16 am 1 मिनट में पढ़ें
    कैसे रिलीज होते ही लीक हो जाती हैं फिल्में? जानिए पायरेसी का पूरा खेल
    कैसे रिलीज होते ही लीक हो जाती हैं फिल्में?

    सुनने में पायरेसी भले ही छोटा सा शब्द लगे, लेकिन इससे मनोरंजन इंडस्ट्री को हर साल करोड़ों रुपये का नुकसान होता है। आज लगभग हर फिल्म रिलीज के बाद पायरेसी का शिकार होती है। इसे रोकने के लिए कई कड़े कदम उठाए जा चुके हैं, लेकिन इस पर लगाम लगती नहीं दिख रही। पायरेसी ने बॉलीवुड निर्माताओं की नाक में भी दम कर रखा है। इंडस्ट्री के लिए सिरदर्द बन चुकी पायरेसी का पूरा खेल क्या है, आइए जानते हैं।

    पायरेसी है क्या?

    पायरेसी का मतलब होता है गीत, संगीत या फिल्मों की अवैध कॉपियां बनाना और उन्हें मुफ्त में लोगों तक मुहैया कराना। इसका सीधा सा मतलब चोरी करना है। किसी के कॉपीराइट कंटेंट को बिना अनुमति के इस्तेमाल करना या बेचना पायरेसी ही है। जिन वेबसाइटों पर पायरेसी की जाती है, उन्हें पायरेटेड वेबसाइट कहा जाता है। वही वेबसाइट, जिन पर फिल्में रिलीज होते ही लोगों के लिए उपलब्ध करा दी जाती है, वो भी मुफ्त में।

    फिल्में कैसे लीक हो जाती हैं?

    एक फिल्म के प्री-प्रोडक्शन से लेकर पोस्ट प्रोडक्शन तक की प्रक्रिया में सैकड़ों लोग शामिल होते हैं। ऐसे में कुछ लोग चंद पैसों के लिए फिल्म को ऑनलाइन लीक करने में पायरेसी करने वालों की मदद करते हैं। सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म को लीक करने में आम लोगों की भी बड़ी भूमिका होती है। ये लोग सिनेमाघरों से फिल्में रिकॉर्ड कर पायरेटेड साइटों को भेजते हैं, वहीं प्रतिस्पर्धी निर्माता भी एक-दूसरे की फिल्में लीक कराते हैं।

    OTT पर आई फिल्म लीक करना आसान

    फिल्में दो तरीकों से रिलीज होती हैं, सिनेमाघरों में और OTT पर। OTT पर आई फिल्मों को लीक करना सिनेमाघरों की अपेक्षा आसान है। किसी सॉफ्टवेयर की मदद से OTT प्लेटफॉर्म से फिल्म डाउनलोड करके मुफ्त में देखने के लिए उपलब्ध करा दी जाती है।

    फिल्म स्टूडियो स्टाफ का भी होता है हाथ

    रिलीज से पहले फिल्म की स्क्रीनिंग होती है। स्क्रीनिंग जिस स्टूडियो में होती है, उसके प्रबंधक, संचालक या स्टाफ के साथ पायरेसी करने वाले समूहों के साथ समझौता होता है। समूह के सदस्य स्टूडियो कर्मचारी की पहचान के साथ वहां मौजूद होते हैं और स्क्रीनिंग के वक्त फिल्म को चुपके से रिकॉर्ड कर लेते हैं। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, इस काम के लिए स्टूडियो स्टाफ को एक लाख रुपये तक का भुगतान किया जाता है।

    सेंसर बोर्ड कॉपी भी है एक जरिया

    जब फिल्मों को सेंसर बोर्ड सर्टिफिकेशन के लिए दिया जाता है तो वहां से भी ये लीक हो जाती हैं। आज की तारीख में कोई भी फिल्म एकसाथ कई देशों में रिलीज होती है। अब जिन देशों में भी निर्माताओं को फिल्म रिलीज करानी है, वहां के सेंसर बोर्ड से इसे पास करवाना होता है। इसके लिए प्रिव्यू की कॉपी हर देश में भेजी जाती है। ऐसे में विदेश से फिल्मों को लीक करने का काम आसान हो जाता है।

    इन फिल्मों की सेंसर बोर्ड कॉपी हुई लीक

    नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'मांझी: द माउंटेन मैन', 'बजरंगी भाईजान' और 'उड़ता पंजाब' जैसी कई फिल्मों की सेंसर बोर्ड कॉपी ऑनलाइन लीक हो चुकी है। 'मांझी: द माउंटेन मैन' तो अपने तय वक्त से करीब 20 दिन पहले ही ऑनलाइन लीक हो गई थी।

    भारत में कब शुरू हुई पायरेसी?

    पायरेसी की शुरुआत 1980 के दशक में हुई, जब देश में वीडियो कैसेट रिकॉर्डर (VCR) आया। तब फिल्में देखने का एकमात्र जरिया सिनेमाघर थे। फिल्में रिलीज होते ही लोग सिनेमाघर पहुंचते थे, लेकिन फिर VCR की मदद से सिनेमाघरों में आईं फिल्मों की कॉपी बेची जाने लगी। खर्च और टिकट की लंबी लाइनों से बचने के लिए लोग घर पर बैठकर फिल्में देखने लगे। इसके बाद आई CD/DVD की वजह से इसको और बढ़ावा मिला।

    डिजिटल दौर में और तीखे हुए पायरेसी के तेवर

    डिजिटल इंडिया के इस दौर में मनोरंजन जगत में काम कर रहे लोगों की रफ्तार जितनी तेज है, उससे कहीं ज्यादा तेज मनोरंजन का अवैध धंधा करने वालों की रफ्तार है। पहले जहां सिनेमाघरों में चलती फिल्म का वीडियो बनाकर पायरेसी की जाती थी, वहीं अब फिल्मों के सीधे OTT पर आने के बाद पायरेसी के मामले बढ़े हैं। डिजिटल के दौर में फिल्मों की सेंधमारी आसान हो गई है, क्योंकि ऑनलाइन आसानी से फिल्में कॉपी पेस्ट हो जाती हैं।

    सबसे बड़ा गिरोह है तमिलरॉकर्स

    तमिलरॉकर्स पायरेटेड कंटेट का जाना-माना ठिकाना है, जो पिछले 10-12 सालों में तेजी से उभरा है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, 2011 के आसपास यह समूह सामने आया था। शुरुआत में यह इतना चर्चित नहीं था, क्योंकि यह सिर्फ तमिल फिल्में अपलोड करता था। इसकी लोकप्रियता तब चरम पर पहुंची, जब यह अन्य भाषाओं की फिल्मों की पायरेटेड कॉपी उपलब्ध कराने लगा। इस पायरेसी वेबसाइट पर एक वेब सीरीज 'तमिल रॉकर्स' भी आ चुकी है, जो सोनी लिव पर है।

    पायरेसी की आग में पेट्रोल का काम कर रहा टेलीग्राम

    पहले VCR/CD/DVD कॉपी खरीदनी पड़ती थी, लेकिन टेलीग्राम ने इस प्रक्रिया को सबसे ज्यादा आसान बना दिया है। यूं तो टेलीग्राम एक मैसेजिंग ऐप है, लेकिन इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल पायरेटेड फिल्में देखने और प्रसारित करने के लिए किया जा रहा है।

    पायरेटेड वेबसाइटों की कमाई कैसे होती है?

    पायरेटेड साइटों की असल कमाई विज्ञापनों से होती है। इनके पास ट्रैफिक इतना होता है कि हर दिन इनकी लाखों रुपये की कमाई होती है। ज्यादा कमाई के लिए इन पर ज्यादा विज्ञापनों का इस्तेमाल होता है। यही वजह है कि पायरेटेड वेबसाइटों पर इतने विज्ञापन होते हैं कि फिल्म डाउनलोड करना मुश्किल हो जाता है। पिछले साल हुए एक अध्ययन में सामने आया कि पायरेटेड फिल्में दिखाने वाली वेबसाइटें हर साल विज्ञापन से लगभग 10,000 करोड़ रुपये कमाती हैं।

    क्या पायरेटेड साइटों से फिल्में डाउनलोड करना सही है?

    पायरेसी गंभीर अपराध है। कॉपीराइट एक्ट 1957 सेक्शन 63 के तहत पायरेसी करते पकड़े जाने पर 50,000 से 3 लाख रुपये तक का जुर्माना और तीन साल की जेल की सजा का प्रावधान है। पायरेटेड फिल्में देखने, डाउनलोड करने और बांटने पर भी जेल और जुर्मान की सजा है। पायरेटेड साइटों पर फिल्म देखना या डाउनलोड करना अपराध की श्रेणी में आता है। अगर आप पायरेटेड साइट का इस्तेमाल करते पकड़े जाते हैं तो पुलिस आपको गिरफ्तार कर सकती है।

    इंडस्ट्री को हुआ हजारों करोड़ का नुकसान

    2020 में कोरोनाकाल के दौरान पायरेसी 62 प्रतिशत बढ़ गई। USIBC की रिपोर्ट के मुताबिक, एंटरटेनमेंट और मीडिया इंडस्ट्री को इससे 22,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। भारत दुनिया में पायरेसी करने वाला अमेरिका और रशिया के बाद तीसरा सबसे बड़ा देश है।

    इस खबर को शेयर करें
    Facebook
    Whatsapp
    Twitter
    Linkedin
    ताज़ा खबरें
    बॉलीवुड समाचार
    ऑनलाइन लीक
    #NewsBytesExplainer

    ताज़ा खबरें

    रणजी ट्रॉफी: अमनदीप खरे ने झारखंड के खिलाफ लगाया शतक, छत्तीसगढ़ का संघर्ष जारी रणजी ट्रॉफी
    'ट्रायल बाय फायर' की रिलीज पर रोक लगाने से दिल्ली हाई कोर्ट ने किया इनकार नेटफ्लिक्स
    सुल्तानपुरी हादसा: सभी आरोपियों पर दर्ज होगा हत्या का मुकदमा, लापरवाह पुलिसकर्मी होंगे निलंबित दिल्ली
    भारत बनाम श्रीलंका: तीसरे वनडे मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी आंकड़े भारतीय क्रिकेट टीम

    बॉलीवुड समाचार

    जन्मदिन विशेष: पीयूष मिश्रा की इन कविताओं और गानों का आज भी दीवाना है जमाना पीयूष मिश्रा
    फिल्म 'आई एम कलाम' के लेखक संजय चौहान का निधन, लिवर की बीमारी से थे पीड़ित मुंबई
    सुनील शेट्टी मे क्यों छोड़ा फिल्में करना? खुद बताई वजह सुनील शेट्टी
    'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' हिट हुई, लेकिन हुआ था 15-20 करोड़ रुपये का नुकसान- करण जौहर करण जौहर

    ऑनलाइन लीक

    रणवीर सिंह की 'सर्कस' रिलीज के दिन हुई ऑनलाइन लीक, HD प्रिंट में उपलब्ध रणवीर सिंह
    वरुण धवन की 'भेड़िया' तमिलरॉकर्स जैसी कई वेबसाइटों पर हुई ऑनलाइन लीक वरुण धवन
    दृश्यम 2: तमिल रॉकर्स जैसी कई वेबसाइट पर ऑनलाइन लीक हुई फिल्म दृश्यम 2
    टेलीग्राम और तमिलरॉकर्स समेत कई वेबसाइट पर HD-प्रिंट में लीक हुई आयुष्मान की 'डॉक्टर जी' आयुष्मान खुराना

    #NewsBytesExplainer

    #NewsBytesExplainer: हिंदी सिनेमा की शुरुआत कब और कैसे हुई? जानिए पूरा इतिहास दिलीप कुमार
    राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (NSD) भारतीय सिनेमा का गौरव, जानिए इसके बारे में सबकुछ परेश रावल
    भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (FTII) से निकले कई नामचीन कलाकार, जानिए इसका इतिहास पुणे
    गुलशन कुमार फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (GKFTII) के बारे में जानिए सबकुछ गुलशन कुमार

    मनोरंजन की खबरें पसंद हैं?

    नवीनतम खबरों से अपडेटेड रहें।

    Entertainment Thumbnail
    पाकिस्तान समाचार क्रिकेट समाचार नरेंद्र मोदी आम आदमी पार्टी समाचार अरविंद केजरीवाल राहुल गांधी फुटबॉल समाचार लेटेस्ट स्मार्टफोन्स क्रिप्टोकरेंसी भाजपा समाचार कोरोना वायरस रेसिपी #NewsBytesExclusive कोरोना वायरस वैक्सीन ट्रैवल टिप्स यूक्रेन युद्ध मंकीपॉक्स द्रौपदी मुर्मू
    हमारे बारे में प्राइवेसी पॉलिसी नियम हमसे संपर्क करें हमारे उसूल शिकायत खबरें समाचार संग्रह विषय संग्रह
    हमें फॉलो करें
    Facebook Twitter Linkedin
    All rights reserved © NewsBytes 2023