अगर इन बातों का रखेंगे ध्यान तो भूकंप के समय भी कर पाएंगे सुरक्षित ड्राइविंग
भूकंप एक ऐसी प्राकृतिक आपदा है, जो लाखों लोगों को जिंदगी पर असर डालती है। इससे बचना आसान नहीं है। चाहे आप घर में हों या बाहर, इसका असर सब जगह पड़ता है। कई लोग भूकंप के दौरान ड्राइविंग कर रहे होते हैं। घर में रहने वाले लोग इस समय सुरक्षित रहने के लिए घर से बाहर निकल जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ड्राइविंग करते समय इससे कैसे बचना चाहिए। इसके लिए हमने टिप्स बताईं हैं।
गाड़ी धीरे चलाएं और शांत रहें
कार में सफर करते समय अगर भूकंप आता है तो लोग घबरा जाते हैं। उन्हें लगता है कि स्पीड में ड्राइविंग करें और जल्दी से निकल जाएं। हालांकि, ऐसा नहीं करना चाहिए। शांत रहें और सोचें कि अब आप क्या कर सकते हैं। इसके साथ ही अधिक स्पीड में ड्राइविंग नहीं करनी चाहिए। ऐसा करने से भूकंप के झटके आने पर उसे कंट्रोल करना काफी मुश्किल हो जाता है।
अन्य वाहनों से दूरी बनाएं रखें
भूकंप आने पर अगर ड्राइविंग कर रहे हैं तो ऐसे में आपको सड़क पर आने वाले वाहनों से दूरी बनाएं रखनी चाहिए। किसी अन्य वाहन को ओवरटेक आदि करने की न सोचें। भूकंप के झटके आने पर ओवरटेक करने से दुर्घटना होने की अधिक संभावना होती है। इसके साथ ही ऐसे में आपको म्यूजिक सिस्टम बंद कर देना चाहिए और रेडियो सुनना चाहिए। इससे स्थिति के बारे में पता चलता रहेगा।
बिल्डिंग के नीचे पार्क न करें
भूलकर भी भूकंप के दौरान कार को किसी ऐसी जगह न रोकें या पार्क करें, जिससे दुर्घटना होने का डर हो। कार को किसी बड़े वाहन या फिर बिल्डिंग के आस-पास पार्क नहीं करना चाहिए। कई बार ऐसा होता है कि लोगों को लगता है कि अब भूकंप के झटके रुक गए हैं और वे कार को किसी बिल्डिंग या बड़े वाहन के पास में रोक देते हैं। ऐसा करना खरतनाक साबित हो सकता है।
तंग गली वाले इलाकों में न जाएं
भूकंप के दौरान ड्राइविंग करते समय उससे बचने के लिए आपको खुले रास्ते की तरफ कार को मोड़ लेना चाहिए। किसी भी तंग गली या ऐसी जगह जाने से बचना चाहिए, जहां बहुत सारे घर या बिल्डिंग्स हों। शॉर्ट कट लेने के चक्कर में कई बार लोग संकरी गली वाला रास्ता ले लेते हैं, लेकिन भूकंप के दौरान ऐसा करने से बचना चाहिए क्योंकि घरों और बिल्डिंग्स के गिरने का डर होता है।
कार की करें जांच
जब आपको लगे कि भूकंप के झटके खत्म हो गए हैं। तब कार से बाहर निकलकर आपको एक बार पूरी कार की अच्छे से जांचना करनी चाहिए। देखना चाहिए कि कहीं उसके फ्यूल टैंक में कोई डैमेज तो नहीं है या फ्यूल लीक तो नहीं हो रहा है। साथ ही आस-पास के इलाकों के बारे में पता कर लें कि वहां क्या हालात हैं। अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगे तो भूकंप के दौरान ड्राइविंग करते समय सुरक्षित रहेंगे।