गुलशन कुमार फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (GKFTII) के बारे में जानिए सबकुछ
भारत में सिनेमा और फिल्ममेकिंग की पढ़ाई के लिए बेहद कम भरोसेमंद संस्थान हैं। मशहूर गायक और टी-सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार के नाम पर सिनेमा के छात्रों के लिए एक संस्थान की नींव रखी गई थी, जिसका नाम 'गुलशन कुमार फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया' (GKFTII) है। यह संस्थान उत्तर प्रदेश के नोएडा के फिल्म सिटी में स्थित है। यहां फिल्ममेकिंग से जुड़े विभिन्न कोर्सेज की पढ़ाई होती है। आइए GKFTII के बारे में जानते हैं सबकुछ।
2018 में की गई थी स्थापना
गुलशन की याद में GKFTII की स्थापना 2018 में की गई थी। इस संस्थान के जरिए बेहतर फिल्ममेकर्स, पत्रकार, मीडिया प्रोफेशनल, फैशन डिजाइनर, कलाकार और तकनीशियनों के हुनर को तराशा जाता है। इंडस्ट्री के योग्य विशेषज्ञ और शिक्षक छात्रों को तालिम देते हैं। यहां इंडस्ट्री की जरूरतों के अनुसार कोर्स डिजाइन किए गए हैं। ट्रेनिंग और इंटर्नशिप कार्यक्रम पर विशेष जोर दिया जाता है। संस्थान से पढ़ने वाले छात्रों को प्लेसमेंट के मौके भी दिए जाते हैं।
GKFTII का नेतृत्व करते हैं ये चार निदेशक
GKFTII की वेबसाइट के अनुसार, इस संस्थान का नेतृत्व चार निदेशक करते हैं, जो इंडस्ट्री के लोकप्रिय नाम हैं। इनमें सुदेश दुआ, हितेश रल्हन, तुलसी कुमार और खुशाली कुमार के नाम शामिल हैं। तुलसी टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार की बहन और एक प्रमुख गायिका हैं, जबकि हितेश उनके पति हैं। खुशाली कुमार भी भूषण की बहन हैं, जिन्होंने हाल में फिल्म 'धोखा: राउंड द कॉर्नर' से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया है।
संस्थान में पढ़ाए जाते हैं ये कोर्सेज
GKFTII में छात्रों के लिए अनगिनत कोर्सेज चलाए जा रहे हैं। कैमरा एंड लाइटिंग, फिल्म एंड टेलीविजन टेक्नोलॉजी, साउंड डिजाइनिंग, स्टिल फोटोग्राफी एंड जर्नलिज्म, एक्टिंग फॉर फिल्म एंड टीवी, डिजिटल सिनेमैटोग्राफी, प्रोडक्शन डायरेक्शन एंड स्क्रीनप्ले राइटिंग, वीडियो एडिटिंग और साउंड रिकॉर्डिंग जैसे बहुआयामी कोर्सेज संस्थान में उपलब्ध हैं। इस प्रकार देखा जाए, तो छात्र अपनी रुचि के अनुसार किसी भी कोर्स को चुन सकते हैं। इन कोर्सेज के बारे में विस्तृत जानकारी संस्थान की वेबसाइट पर मिल जाएगी।
सलाहकार परिषद में शामिल हैं सिनेमा के ये बड़े नाम
गौरतलब है कि GKFTII की सलाहकार परिषद में सिनेमा की दुनिया के कुछ बड़े नाम शामिल हैं। दिग्गज अभिनेता सतीश कौशिक, आयुष्मान खुराना, फिल्ममेकर निखिल आडवाणी, संगीत निर्माता एरिक पिल्लई और बॉलीवुड के 'बैड मैन' गुलशन ग्रोवर को इस परिषद में जगह दी गई है। गायक और गीतकार जसबीर जस्सी, पत्रकार व फिल्म निर्माता विनोद कापड़ी, पत्रकार अजित अंजुम, फैशन डिजाइनर मनीष त्रिपाठी और अनुभवी मराठी अभिनेता सयाजी शिंदे जैसे कलाकार पैनल की शोभा बढ़ाते हैं।
GKFTII के पूर्व छात्रों पर एक नजर
GKFTII में अध्ययन करने वाले छात्रों को इंडस्ट्री में अच्छी नौकरियां मिली हैं। यहां के छात्रों ने अभिनय से लेकर फिल्ममेकिंग में सफलता के झंडे गाड़े हैं। इनमें कुछ नाम हैं, जैसे सिमरन सिंह (ट्रेजर टेल्स मीडिया में प्रोडक्शन असिस्टेंट), राजगिरी राज कुमार (असिस्टेंट डायरेक्टर, परी फिल्म प्रोडक्शन), कुशाल मंजूनाथ (असिस्टेंट डायरेक्टर, विक्रांत रोणा), गुरदर्शन सिंह (अभिनेता, वेब सीरीज तांडव), ऋषभ चतुर्वेदी ( अभिनेता, उजड़ा चमन) और हर्षित राज (सहायक निदेशक, डियर लतिका)।
न्यूजबाइट्स प्लस
गुलशन के पिता चंद्रभान दुआ दिल्ली के दरियागंज में जूस बेचा करते थे। गुलशन जूस की दुकान पर पिता का सहयोग करते थे। 23 साल की उम्र में उन्होंने ऑडियो कैसेट बेचना शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज शुरू की। 12 अगस्त, 1997 को मुंबई के अंधेरी में उनकी गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। उनकी हत्या में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और अबू सलेम का नाम लिया जाता है।