तुर्की और सीरिया में 7.8 तीव्रता का बेहद शक्तिशाली भूकंप, 670 से ज्यादा लोगों की मौत
तुर्की के दक्षिण में सीरियाई सीमा के पास सोमवार सुबह 4:17 बजे बेहद शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किये गए। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.8 मापी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप का केंद्र गजिएनटेप प्रांत के पूर्व में नूर्दगी से करीब 23 किलोमीटर दूर था। तुर्की में भूकंप से 284 लोगों के मारे जाने की सूचना है, जबकि सीरिया में 392 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद तुर्की सरकार ने देश में आपातकाल लागू कर दिया है।
सीरिया और आसपास के क्षेत्र में भी झटके
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कहा कि मध्य तुर्की में भूकंप के बाद झटके भी महसूस किए गए। पहले भूकंप के लगभग 11 मिनट बाद 6.7 तीव्रता का एक और भूकंप महसूस किया गया। इस भूकंप से सीरिया और आसपास के अन्य क्षेत्र में जान-माल के नुकसान की आशंका जताई गई है। लेबनान, इराक, इजरायल, फिलिस्तीन और साइप्रस में भी सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
भूकंप की चपेट में आकर 3,000 से अधिक लोग घायल
BBC के मुताबिक, तुर्की में भूकंप का बड़ा असर कहमानमारश, हैटे, गाजिएनटेप, ओस्मानिये, अदियामान, सनलिउर्फा मलेटिया, अदाना, दियारबाकिएर और किलिस पर पड़ा है, जबकि सीरिया में अलेप्पो, लटाकिया, हामा और टार्टस में भूकंप से भारी तबाही मची है। तुर्की में भूकंप के कारण 284 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि घायलों की संख्या 2,323 हो गई है। सीरिया में अब तक 237 लोगों के मरने और 600 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है।
राष्ट्रपति अर्दोआन ने किया ट्वीट
तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने भूकंप से हुए नुकसान और राहत बचाव कार्यों को लेकर एक ट्वीट करते हुए अपना बयान दिया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'मैं कहमानमारश समेत देश के दूसरे इलाकों में भूकंप से मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। हमारी एजेंसियां राहत और बचाव कार्य में तेजी से जुटी हुई हैं और मुझे उम्मीद है कि जल्द हम इस मुसीबत से पार पा लेंगे"
भूकंप से कई दर्जनों इमारतें जमींदोज
इस तेज भूकंप से तुर्की के कहमानमारश शहर, गाजियानटेप और सीरिया के आसपास के इलाकों में इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भूकंप से हुए नुकसान की कई तस्वीरें और वीडियो शेयर हो रहे हैं। इनमें भूकंप के झटकों के कारण जमींदोज हुई इमारतों को देखा जा सकता है। एजेंसियां राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। जमींदोज इमारतों के मलबे में सैकड़ों लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।
तुर्की में पहले भी आ चुके हैं शक्तिशाली भूकंप
तुर्की भूकंप से लिहाज से दुनिया के सबसे संवेदनशील इलाकों में से एक है और यहां पहले भी कई शक्तिशाली भूकंप आ चुके हैं। साल 1999 में दूजा में 7.4 तीव्रता का भूकंप आया था और इसमें 17,000 से अधिक लोग मारे गए थे। जनवरी, 2020 में एलाजिग में 6.8 तीव्रता के भूकंप में 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। पिछले साल एजियम सागर में 7.0 तीव्रता के भूकंप में 114 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी।