Page Loader
इराक, सीरिया में हार के बाद भारत पर है IS की नजर, श्रीलंका भी खतरे में

इराक, सीरिया में हार के बाद भारत पर है IS की नजर, श्रीलंका भी खतरे में

Jun 20, 2019
12:26 pm

क्या है खबर?

सीरिया और इराक में अपना दबदबा खोने के बाद दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) की नजर अब भारतीय उपमहाद्वीप पर है। खुफिया अलर्ट के अनुसार, IS का मुख्य निशाना भारत और श्रीलंका है। केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और कश्मीर, वो 4 राज्य हैं जिनमें IS का प्रभाव बढ़ने की सबसे ज्यादा संभावनाएं हैं। खुफिया एजेंसियों ने केरल के एक प्रसिद्ध शॉपिंग मॉल पर हमले की आशंका भी जताई है।

नई रणनीति

अपने देश में रहकर ही जिहाद करने को कह रहा IS

खुफिया एजेंसियों ने केरल पुलिस अधिकारियों को तीन पत्र भेजकर इन खतरों के बारे में अलर्ट किया है। एक पत्र में कहा गया है, "इराक और सीरिया में अपना क्षेत्र गंवाने के बाद IS अपने आतंकियों को अपने-अपने देश में रहकर ही जिहाद का हिंसक रूप अपनाने की कह रहा है।" वहीं, 15 दिन पहले भेजे गए एक और पत्र में खुफिया एजेंसियों ने कोच्चि के एक प्रसिद्ध शॉपिंग मॉल के IS के निशाने पर होने की संभावना जताई है।

भारत में प्रभाव

केरल में है IS का सबसे ज्यादा प्रभाव

वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और कश्मीर पर IS के प्रभाव में आने का सबसे ज्यादा खतरा है। बता दें कि भारत से IS में शामिल होने वालों में केरल के युवा सबसे अधिक हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, पिछले कुछ सालों में केरल से 100 लोग IS के साथ जुड़ चुके हैं। वहीं, लगभग 3000 लोगों को राज्य में स्थित 21 काउंसलिंग सेंटर्स पर डी-रेडिकलाइज्ड किया गया है।

बदलाव

IS ने किया संचार के माध्यमों में बदलाव

अलर्ट में देश में बढ़ती IS संबंधी साइबर गतिविधियों को संभावित आतंकी हमलों का संकेत माना गया है। अधिकारियों के अनुसार, कुछ समय पहले तक IS के आतंकी संचार के लिए टेलीग्राम मैसेंजर का इस्तेमाल करते थे। लेकिन अब सूचना लीक होने के डर से वह चैटसिक्योर, सिग्नल और साइलेंटटेक्स्ट जैसे सुरक्षित ऐप प्रयोग करने पर मजबूर हो गए हैं। बता दें कि IS को सोशल मीडिया के जरिए अपनी विचारधारा फैलाने के लिए जाना जाता है।

जानकारी

पुलिस को किया गया अलर्ट

अलर्ट के बाद जिला पुलिस प्रमुखों को आतंरिक सुरक्षा मजबूत करने का आदेश दिया गया है। वहीं, कट्टर विचारधारा के प्रभाव में आ चुके पुलिस अधिकारियों की पहचान के लिए 10-17 ऑनलाइन हनी ट्रैप बनाए गए हैं।

श्रीलंका आतंकी हमला

श्रीलंका में बम धमाकों के बाद से केरल में अलर्ट

21 अप्रैल को ईस्टर रविवार के दिन श्रीलंका के चर्चों में सिलसिलेवार बम धमाकों के बाद से ही केरल अलर्ट पर है और 30 लोग सुरक्षा एजेंसियों की रडार में हैं। इन धमाकों में 250 से अधिक लोग मारे गए थे। IS से प्रभावित एक जिहादी संगठन ने इन धमाकों को अंजाम दिया था और IS ने हमले की जिम्मेदारी ली थी। संभावना जताई गई थी कि IS आतंकी समुद्र के रास्ते भारत में घुसने की कोशिश कर सकते हैं।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी

NIA ने भी कहा था, कश्मीर में पैर पसारने की कोशिश कर रहा है IS

इससे पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने भी अपनी जांच में कहा था कि IS कश्मीर में अपने पैर पसारने की कोशिश कर रहा है। इससे पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस ने IS से प्रभावित संगठन इस्लामिक स्टेट इन जम्मू एंड कश्मीर (ISJK) के आखिरी आतंकी को भी मार गिराया था। पुलिस ने दावा किया था कि घाटी में IS का अब एक भी आतंकी नहीं है और जड़े जमानें की उसकी सारी कोशिशें नाकाम रही हैं।