Page Loader
दक्षिण कोरिया विमान हादसा: पक्षी टकराया या लैंडिंग गियर हुआ खराब, कैसे हुई दुर्घटना?
दक्षिण कोरिया विमान हादसे की प्रारंभिक वजह पक्षी टकराने को बताया जा रहा है

दक्षिण कोरिया विमान हादसा: पक्षी टकराया या लैंडिंग गियर हुआ खराब, कैसे हुई दुर्घटना?

लेखन आबिद खान
Dec 29, 2024
04:40 pm

क्या है खबर?

दक्षिण कोरिया के मुआन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुए विमान हादसे में 177 लोगों की मौत हो गई है। विमान में 175 यात्री और चालक दल के 6 सदस्य सवार थे। 2 लोग बचा लिए गए हैं और 2 अभी लापता बताए जा रहे हैं। इसे दक्षिण कोरिया में हुए भयानक विमान हादसों में से एक बताया जा रहा है। जांच अधिकारी हादसे के पीछे की वजह तलाशने में जुटे हुए हैं। जानते हैं अब तक क्या-क्या सामने आया है।

पक्षी

विमान से टकराया था पक्षी

समाचार एजेंसी योनहाप के अनुसार, विमान ने थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक से उड़ान भरी थी और इसे स्थानीय समयानुसार सुबह 8:30 बजे मुआन में उतरना था। हालांकि, विमान से एक पक्षी के टकराने के बाद दाहिने इंजन में आग लग गई, जिसका वीडियो भी सामने आया है। इस वजह से लैंडिंग गियर में खराबी आ गई। पायलट को पक्षी के टकराने से जुड़े एक चेतावनी भी जारी की गई थी। इसके बाद पायलट ने तत्काल पहली लैंडिंग रद्द कर दी।

लैंडिंग गियर

पक्षी टकराने से लैंडिंग गियर में आई खराबी

रिपोर्ट के मुताबिक, एक यात्री ने उड़ान के दौरान अपने एक रिश्तेदार को संदेश भेज लिखा, "विमान के पंख में एक पक्षी फंस गया है।" अगले संदेश में यात्री ने लिखा, "क्या मुझे अपने आखिरी शब्द कहने चाहिए?" इसके बाद पायलट ने बैली लैंडिंग की भी कोशिश की, लेकिन विमान की गति तेज थी, जिसके चलते विमान रनवे से घसीटता हुआ आगे बनी कॉन्क्रीट की दीवार से टकरा गया। इसके बाद पूरे विमान में आग लग गई

बयान

अधिकारियों का क्या कहना है?

विमानन नीति के निदेशक जू जोंग-वान ने कहा, "विमान चेतावनी के लगभग 2 मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया।" मुआन फायर स्टेशन के प्रमुख ली जियोंग-ह्यून ने कहा, "दुर्घटना का कारण पक्षी का टकराना और प्रतिकूल मौसम को माना जा रहा है। विस्तृत जांच के बाद सटीक कारण का पता लगेगा।" न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, जीवित बचे 2 यात्रियों में से एक ने बताया, "जैसे ही विमान हवाई अड्डे के पास पहुंचा, इंजन में विस्फोट हुआ और धुआं निकलने लगा।"

खराबी

पक्षी टकराने से कैसे होते हैं हादसे?

विमान हादसों के पीछ पक्षियों का टकराना आम वजह है। रोजाना ऐसी दर्जनों घटनाएं होती हैं, जो आमतौर पर टेक-ऑफ या लैंडिंग के दौरान होती हैं। जब पक्षी विमान की सतह से टकराता है तो इतना नुकसान नहीं होता है, लेकिन अगर इंजन या इसके पंखे से टकराते हैं तो बड़ा हादसा होता है, क्योंकि इससे इंजन के लिए थ्रस्ट में कमी आ सकती है। ऐसी स्थिति में विमान को तुरंत नजदीकी हवाई अड्डे पर उतारना होता है।

खतरनाक

कितना घातक होता है पक्षियों का टकराना?

पक्षियों के टकराने से बड़े विमानों की तुलना में छोटे विमानों में हादसा होने की ज्यादा आशंका रहती है। फिलहाल इस्तेमाल हो रहे विमानों को ऐसी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए बनाया जाता है। हालांकि, ये घटनाएं आमतौर पर तब होती हैं, जब विमान लैंड या टेक-ऑफ कर रहा होता है। इस वजह से कम ऊंचाई पर उड़ते हुए बेहद अहम वक्त में पायलट का ध्यान भटकने की आशंका रहती है।

माफी 

एयरलाइंस के CEO ने मांगी माफी

दुर्घटनाग्रस्त विमान जेजू एयर द्वारा संचालित किया जा रहा था। इसके मुख्य कार्यकारी निदेशक (CEO) किम ई-बे ने दुर्घटना के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हुए कहा, "हमें अभी भी दुर्घटना का कारण पता नहीं है। विमान में पहले कोई दुर्घटना नहीं हुई थी या उसमें खराबी के शुरुआती संकेत नहीं थे। हम जांचकर्ताओं के साथ पूरा सहयोग करेंगे और शोक संतप्त लोगों की सहायता करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।"