थाईलैंड: पूर्व पुलिस अधिकारी ने डे-केयर सेंटर में की गोलीबारी, 22 बच्चों सहित 34 की मौत
क्या है खबर?
थाईलैंड के पूर्वोत्तर प्रांत में गुरुवार को एक पूर्व पुलिस अधिकारी ने बच्चो के डे-केयर सेंटर में अंधाधुंध गोलियां चालते हुए 22 बच्चों सहित 34 लोगों की जान ले ली। इसी तरह 12 अन्य लोग घायल हो गए।
वारदात के बाद आरोपी ने खुद को भी गोली मारकर खुदखुशी कर ली।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है तथा घटना की जांच की जा रही है। घटना से थाईलैंड के लोग सहमे हुए हैं।
घटना
बैंकाक नबंर की कार लेकर आया था आरोपी
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि CCTV की जांच में सामने आया है कि आरोपी एक सफेद रंग के टोयोटा पिकअप ट्रक से नोंगबुआ लाम्फू शहर के बीच में स्थित डे-केयर सेंटर पहुंचा था। इस पर बैंकाक की नंबर प्लेट लगी हुई थी।
उन्होंने बताया कि डे-केयर सेंटर में पहुंचने के बाद आरोपी ने अंधाधुंध गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। इसमें 22 बच्चों सहित 33 की मौत हो गई। इसके बाद आरोपी ने खुद को गोली मारकर खुदखुशी कर ली।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें घटना के बाद का वीडियो
Mass #shooting at a #childcare centre in #Thailand’s northeastern province of Nong Bua Lam Phu. Initial reports indicate 38 people killed, mostly children.
— Chaudhary Parvez (@ChaudharyParvez) October 6, 2022
Police have named a suspect, a 34-year Ex police officer.
He’s still on the run. #กราดยิง #กราดยิงหนองบัวลำภู pic.twitter.com/dfsfqebTUk
जानकारी
आरोपी ने चाकू से भी किया था हमला
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने डे-केयर सेंटर में गोलीबारी की घटना को अंजाम देने के साथ बच्चों और लोगों पर चाकू से भी हमला किया था। इसमें कई बच्चें गंभीर घायल हो गए। घटना के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है।
खुलासा
ड्रग्स के आरोप में नौकरी से निकाला गया था आरोपी
जिला अधिकारी जिदापा बूनसोम ने बताया कि हमलावर की पहचान पूर्व पुलिस अधिकारी पन्या कामराब (34) के रूप में हुई है। नशीली दवाइयों (ड्रग्स) के मामले में पहले उसे छुट्टी पर भेजा गया था और बाद में दोष सिद्ध होने पर उसे नौकरी से निकाल दिया गया था।
उन्होंने बताया कि आरोपी ने हमला करने से पहले अपनी पत्नी और बेटे को भी मौत के घाट उतार दिया था। ऐसे में उनके मानसिक रूप से परेशान होने की संभावना है।
आदेश
प्रधानमंत्री ने दिए थे आरोपी को पकड़ने के आदेश
जिदापा ने बताया कि घटना की शुरुआत में प्रधानमंत्री ने सभी एजेंसियों को कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ने के आदेश दिए थे, लेकिन उसके बाद उसने खुद को गोली मार ली।
उन्होंने बताया कि आरोपी ने पहले आठ महीने की गर्भवती एक शिक्षिका सहित चार-पांच कर्मचारियों को गोली मारी थी और फिर उसके बाद उसने बच्चों को अपना निशाना बना लिया। घटना के बाद डे-केयर सेंटर में हर तरफ बच्चों को खोने वाले परिजनों की चित्कार गूंज रही है।
पुनरावृत्ति
साल 2020 में सैनिक ने मारी थी 89 लोगों को गोली
थाईलैंड में गन ऑनरशिप की दर अन्य देशों की तुलना में अधिक है और अवैध हथियार रखना यहां आम हैं। इसके बाद भी वहां इस तरह की घटनाएं कम है, लेकिन 2020 में ऐसी घटना सामने आई थी।
उस दौरान प्रोपर्टी डील से नाराज हुए सैनिक की चार जगहों पर अंधाधुंध गोलिया बरसाते हुए 89 लोगों को गोली मार दी थी। उस घटना में कुल 29 लोगों की मौत हुई थी और 57 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे।