पुणे हवाई अड्डे से उड़ान भरते से एयर इंडिया का विमान टग ट्रैक्टर से टकराया
महाराष्ट्र के पुणे हवाई अड्डे पर गुरुवार को एयर इंडिया का एक विमान हादसे का शिकार हो गया। हादसे में विमान पर सवार सभी यात्री बाल-बाल बच गए। 16 मई शाम 4:00 बजे एयर इंडिया AI-858 पुणे से दिल्ली के लिए उड़ान भर रहा था। तभी वह हवाई पट्टी पर आगे बढ़ते समय टग ट्रैक्टर (सामान ढोने वाला वाहन) से टकरा गया। हादसे के बाद विमान में बैठे 180 यात्री सहम गए। यात्रियों को विमान से सुरक्षित उतार लिया गया।
विमान का टायर और अगला हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त
खबरों के मुताबिक, टग ट्रैक्टर से टकराने के कारण एयर इंडिया के विमान का अगला हिस्सा और लैंडिंग गियर के पास एक टायर क्षतिग्रस्त हो गया है। टाइम्स नाऊ के मुताबिक, एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि विमान को जांच के लिए रोककर यात्रियों को पूरा किराया वापस किया गया है, जो यात्री विदेश जाना चाहते थे, उन्हें दूसरे विमान से रवाना किया गया। हादसे के बाद अन्य विमानों का संचालन भी प्रभावित रहा।
DGCA ने हादसे की जांच शुरू की
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। उसने संबंधित लोगों से जवाब मांगा है। टग ट्रैक्टर उड़ान के दौरान हवाई पट्टी के करीब कैसे आया और उसकी टक्कर विमान से कैसे हुई, इसको लेकर अभी कोई प्रारंभिक जानकारी भी सामने नहीं आई है। बता दें कि कुछ दिन पहले एयर इंडिया एक्सप्रेस के चालक दल के सभी सदस्य बीमार हो गए थे, जिससे सैंकड़ों उड़ानें रद्द हुई थीं।