
दक्षिण कोरिया विमान हादसे में 177 लोगों की मौत, 2 लोग अब भी लापता
क्या है खबर?
दक्षिण कोरिया में 181 लोगों को ले जा रहा विमान हादसे का शिकार हो गया है। इस हादसे में 177 लोगों की मौत हो गई, 2 लोगों को बचाया गया है और 2 लापता हैं।
यह विमान बैंकॉक से मुआन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आ रहा था, तभी दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
घटना स्थानीय समयानुसार सुबह 9:07 बजे हुई है।
समाचार एजेंसी रायटर्स के मुताबिक, जेजू एयर के इस विमान में 175 यात्री और चालक दल के 6 सदस्य सवार थे।
वजह
कैसे हुआ हादसा?
योनहाप समाचार एजेंसी के मुताबिक, मुआन हवाई अड्डे पर लैंडिंग के वक्त विमान के लैंडिंग गियर में खराबी आ गई थी, जिसके चलते विमान हवाई अड्डे की बाउंड्री से टकरा गया।
एजेंसी के मुताबिक, "विमान में 175 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे, विमान मुआन हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में 177 लोगों की मृत्यु की पुष्टि हुई है।"
बचाव और राहत टीमों ने मलबे में दबे 2 यात्रियों को जिंदा बचा लिया है।
ट्विटर पोस्ट
सामने आया दुर्घटना का वीडियो
BREAKING: Video shows crash of Jeju Air Flight 2216 in South Korea. 181 people on board pic.twitter.com/9rQUC0Yxt8
— BNO News (@BNONews) December 29, 2024
बैली लैंडिंग
विमान ने बेली लैंडिंग का भी किया प्रयास
योनहाप के अनुसार, बैंकॉक से जेजू एयर की उड़ान संख्या 2216 का पायलट विमान के लैंडिंग गियर के ठीक से काम न करने के कारण बेली लैंडिंग का प्रयास कर रहा था।
घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों के अनुसार, आपातकालीन लैंडिंग के दौरान विमान गति धीरे नहीं कर सका और रनवे के आखिर में जाकर बाउंड्री से टकरा गया, जिसके बाद आग लग गई।
प्रारंभिक रिपोर्ट में लैंडिंग गियर में खराबी का कारण पक्षी का टकराना माना जा रहा है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें वीडियो
UPDATE: Jeju Air Flight 2216 in South Korea.
— Paul A. Szypula 🇺🇸 (@Bubblebathgirl) December 29, 2024
47 people have perished of the 181 on board and 2 were reportedly rescued. 132 people still not accounted for.
Video of the plane before the crash shows an apparent explosion in one engine. Reports said there was maybe a bird strike. pic.twitter.com/bL8jKAgc9f
बचाव अभियान
घटनास्थल पहुंचे कार्यवाहक राष्ट्रपति
द गार्जियन ने स्थानीय अग्निशमन अधिकारियों के हवाले से कहा कि शुरुआती आग पर काबू पा लिया गया है। अब विमान के पिछले हिस्से में सवार यात्रियों पर बचाव अभियान को केंद्रित किया गया है।
कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सांग-मोक राजधानी सियोल में आपदा प्रबंधन मुख्यालय पहुंचे और बचाव कार्य में तेजी लाने के आदेश दिए।
उन्होंने सियोल से करीब 300 किलोमीटर दूर स्थित घटनास्थल पहुंचकर हादसे की जानकारी ली और घायलों को उचित उपचार के निर्देश दिए।
लोग
2 लोग बचाए गए
हादसे के बाद विमान के मलबे से 2 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है।
सोशल मीडिया पर घटना के 2 अपुष्ट वीडियो सामने आए हैं, जिनमें विमान को रनवे से फिसलते और दीवार से टकराते हुए देखा जा सकता है। एक अन्य वीडियो में आसमान में काले धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है।
AFP से बात करते हुए अग्निशमन टीम की अधिकारी ली ह्योन-जी ने कहा, "गंभीर रूप से घायलों के कारण मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।"