
लंदन से सिंगापुर जा रहे विमान में टर्बुलेंस से एक यात्री की मौत, 30 घायल
क्या है खबर?
एक चौंकाने वाली घटना में लंदन से सिंगापुर जा रहा सिंगापुर एयरलाइंस का विमान भीषण टर्बुलेंस में फंस गया। इस वजह से विमान में सवार एक यात्री की मौत हो गई और कम से कम 30 यात्री घायल हुए हैं।
विमान की बैंकॉक में आपातकालीन लैंडिंग कराई गई है और घायलों का इलाज करवाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि विमान में 211 यात्री और चालक दल के 18 सदस्य सवार थे।
डॉक्टर
एयरपोर्ट पर घायलों के उपचार के लिए डॉक्टर तैनात
रिपोर्ट के मुताबिक, सिंगापुर एयरलाइंस की उड़ान संख्या SQ321 ने लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट से सिंगापुर जाने के लिए उड़ान भरी। बीच हवा में विमान को गंभीर टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा, जिसके बाद विमान की बैंकॉक के सुवर्णभूमि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग करवाई गई।
एयरपोर्ट पर स्थानीय अस्पतालों से डॉक्टर और एंबुलेंस को तैनात किया गया है। समितिवेज श्रीनाकारिन अस्पताल के आपातकालीन विभाग को एयरपोर्ट पर बुलाया गया है।
बयान
एयरलाइन ने माफी मांगी
घटना पर एयरलाइन ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, "हम पुष्टि कर सकते हैं कि बोइंग में यात्री घायल हुए हैं और एक व्यक्ति की मौत हुई है। हमारी प्राथमिकता सभी यात्रियों और चालक दल को हर संभव सहायता प्रदान करना है। हम आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए थाईलैंड में स्थानीय अधिकारियों के साथ काम कर रहे हैं और अतिरिक्त सहायता प्रदान करने के लिए बैंकॉक में एक टीम भेज रहे हैं।"