
ईरानी सेना ने राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत की पहली रिपोर्ट जारी की, क्या हुआ खुलासा?
क्या है खबर?
ईरान की सेना ने राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर हादसे में हुई मौत के बाद अपनी पहली रिपोर्ट जारी कर दी है, जिसमें कुछ भी संदिग्ध नजर नहीं आया है।
यह जांच रिपोर्ट ईरानी सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ ने जारी की है। रिपोर्ट में बताया गया है कि हेलीकॉप्टर में राष्ट्रपति रईसी और विदेश मंत्री हुसैन अमीर अबदुल्लाहियन समेत 9 लोग सवार थे।
हेलीकॉप्टर हादसे के समय तक अपने तय रूट पर ही था। वह भटका नहीं था।
जांच
कोई संदिग्ध बातचीत नहीं आई सामने
ईरान की अर्ध सरकारी समाचार एजेंसी तस्नीम के मुताबिक, पहाड़ी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद हेलीकॉप्टर में आग लग गई थी।
इसके बचे हुए मलबे की जांच में कोई गोली का निशान या अन्य संदिग्ध सामान नहीं मिला, जिससे यह लगे की हेलीकॉप्टर को निशाना बनाया गया था।
रिपोर्ट में बताया गया कि हेलीकॉप्टर और ग्राउंड कंट्रोल के बीच किसी तरह की कोई संदिग्ध बातचीत भी सामने नहीं आई है। सेना की ओर से अभी जांच जारी है।
हादसा
9 लोगों की हुई थी मौत
19 मई की दोपहर करीब 1 बजे रईसी का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। वे विदेश मंत्री हुसैन अमीर अबदुल्लाहियन और कई दूसरे लोगों के साथ एक बांध का उद्घाटन करने के बाद अजरबैजान से ईरान लौट रहे थे।
तभी कोहरे और खराब मौसम के चलते तेहरान से करीब 600 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में अजरबैजान प्रांत की सीमा पर जोल्फा के पास हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
हादसे में 9 लोग मारे गए हैं।