विदेश में नए साल का जश्न मनाने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें
साल 2020 खत्म होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। हर कोई नए साल के जश्न को अपने परिवार और दोस्तों के साथ मनाने की तैयारियां कर रहा है। ऐसे में यदि आप भी जश्न के लिए अच्छी जगह की खोज कर रहे है तो आज हम आपको न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए विदेश की सबसे अच्छी और खास जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जाने इन खास जगहों के बारे में।
देखें सिडनी हार्बर की आतिशबाजी (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े शहर सिडनी में नए साल के जश्न की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। यहां 31 दिसंबर से एक रात पहले फायरवर्क शो की शुरुआत कर दी जाती है, जो इस आयोजन का मुख्य आकर्षण है। सिडनी हार्बर की आतिशबाजी दुनिया भर में मशहूर है, जिसे देखने के लिए दुनिया के हर कोने से लोग पहुंचते हैं। इसके अलावा पानी पर तैरती नावें और उसके ऊपर बने पुल की सजावट सुंदरता में चार चांद लगाती हैं।
न्यूयॉर्क की स्पार्क वाइंडिंग आतिशबाजी (अमेरिका)
न्यूयॉर्क शहर मौज-मस्ती के लिए अधिक पसंद किया जाता है, इसलिए यहां नए साल की पूर्वसंध्या बिताना आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है। इतना ही नहीं, यहां की स्पार्क वाइंडिंग आतिशबाजी बहुत प्रसिद्ध है, साथ ही यहां पर लोग बॉल-ड्रॉप देखने के लिए आते हैं। अगर आपको भीड़ पसंद नहीं है तो आप ग्रैंड आर्मी प्लाजा जा सकते हैं या रिसॉर्ट्स वर्ल्ड कैसिनो में अपनी किस्मत आजमा सकते हैं।
लंदन में टेम्स नदी के करीब की आतिशबाजी (इंग्लैंड)
लंदन में नया साल मनाने के लिए ट्राफलगर स्क्वायर और टेम्स बांध प्रसिद्ध माने जाते हैं, क्योंकि त्योहारों के माैके पर टेम्स नदी के पास आतिशबाजी की जाती है। इसके अलावा रात के समय आप स्थानीय लोगों के साथ नए साल के गीत गाने के लिए पब में भी जा सकते हैं। साथ ही लंदन की सड़कों पर हर साल 1 जनवरी के दिन परेड होती है, जिसका लुत्फ आप वहां के स्थानीय लोगों के साथ उठा सकते हैं।
बैंकाक हो सकता है अच्छा विकल्प (थाईलैंड)
यदि आप बैंकाक में नए साल की पूर्वसंध्या मनाना चाहते हैं, तो आप ठीक सोच रहे हैं। भारत के सबसे अधिक लोग बैंकाक में न्यू ईयर मनाने जाते हैं। यहां दिन के समय लोग वाट अरुण के बाैद्ध मंदिर में प्रार्थना करने पहुंचते है और रात के समय रतचामाद्री रोड पर सेंट्रल वर्ल्ड शाॅपिंग सेंटर के पास एक विशाल क्रिसमस ट्री के पास बड़ी संख्या में इक्ठ्ठा होते हैं। चेरोन्क्रूंग RD में म्यूजिक प्रोग्राम के बाद आतिशबादी की जाती है।
बड़ी संख्या में दुबई पहुंचते हैं पर्यटक (UAE)
दुनिया भर से हर साल काफी संख्या में लोग दुबई में न्यू ईयर पार्टी करने पहुंचते हैं। हर साल कई भारतीय भी न्यू ईयर पार्टी के लिए दुबई जाना पसंद करते हैं, क्योंकि यहां पर हर साल न्यू ईयर के लिए खास इंतजाम होते हैं।