Page Loader
केदारनाथ में बड़ा हादसा टला; हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी के बाद आपातकालीन लैडिंग, यात्री बाल-बाल बचे
केदारनाथ में हेलीकॉप्टर की आपातकालीन लैंडिंग कराई गई (तस्वीर: एक्स/@anoop_bahuguna)

केदारनाथ में बड़ा हादसा टला; हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी के बाद आपातकालीन लैडिंग, यात्री बाल-बाल बचे

लेखन गजेंद्र
May 24, 2024
09:59 am

क्या है खबर?

उत्तराखंड के केदारनाथ में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। तीर्थयात्रियों को लेकर उड़े निजी कंपनी के हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के बाद उसे उतारना पड़ा। रूद्रप्रयाग के आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि घटना सुबह 7 बजे की है। तकनीकी गड़बड़ी की जानकारी मिलते ही पायलट ने सूझबूझ का परिचय दिया और हेलीकॉप्टर की आपातकालीन लैडिंग करवाई। सभी तीर्थयात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। घटना के समय हेलीकॉप्टर में 6 यात्री सवार थे।

हादसा

हेलीकॉप्टर के रूडल में खराबी की जानकारी

क्रिस्टल एविएशन कंपनी का हेलीकॉप्टर सिरसी हैलीपैड से केदारनाथ के लिए उड़ा था। तकनीकी खराबी का पता चलते हुए हेलीकॉप्टर को केदारनाथ हैलीपैड से 100 मीटर पहले उतार लिया गया। बता दें कि केदारनाथ में हेलीकॉप्टर की सुरक्षित यात्रा हमेशा से चिंता का विषय रहा है। पिछले 11 साल में केदारनाथ में 10 हेलीकॉप्टर हादसे हो चुके हैं। केदारनाथ धाम तक पहुंचाने के लिए 9 हेलीकॉप्टर कंपनियां अपनी सेवाएं दे रही हैं।

ट्विटर पोस्ट

देखिए, हवा में कैसे लड़खड़ाया हेलीकॉप्टर