दक्षिण कोरिया: रोबोट ने 19.87 सेकंड में 100 मीटर तक दौड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड
क्या है खबर?
अभी तक आपने इंसानों को दौड़ में रिकॉर्ड बनाते हुए देखे होंगे, लेकिन क्या कभी रोबोट को भी ऐसा करते हुए देखा है? अगर नहीं तो अब जान लीजिए।
दक्षिण कोरिया के डेजियॉन स्थित कोरिया एडवांस्ड इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (KAIST) में डायनेमिक रोबोट कंट्रोल एंड डिजाइन लेबोरेटरी ने हाउंड नामक 4 पैरों वाला एक रोबोट बनाया था।
अब इसने रोबोट द्वारा 100 मीटर की दौड़ में सबसे तेज दौड़ने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है।
रिकॉर्ड
रोबोट ने 19 सेकंड में की 100 मीटर की दौड़ पूरी
जानकारी के मुताबिक, हाउंड ने 18.12 किलोमीटर प्रति घंटे की औसत गति से 19.87 सेकंड में 100 मीटर की दूरी तय की।
हाउंड दौड़ के लिए एक स्थिर स्थिति से शुरू हुआ और अपनी गति पूरी करके समाप्ति रेखा को पार करने के बाद रुक गया।
ऐसा करके हाउंड ने किसी रोबोट द्वारा सबसे तेज दौड़ने का गिनीज विश्व रिकॉर्ड का खिताब अपने नाम कर लिया है।
बयान
रोबोट के डिजाइनर ने क्या कहा?
हाउंड के डिजाइनर यंग-हा शिन ने कहा कि हाउंड की सभी गतिविधियों एक मोटर कंट्रोलर के जरिये की गई है।
उन्होंने आगे कहा, "एक्चुएटर की सीमाओं को बढ़ाने के लिए मोटर विशेषताओं को सिमुलेशन में शामिल किया गया था। लैब में टेस्टिंग के दौरान सिमुलेशन में रोबोट और ज्यादा तेज गति से दौड़ सकते हैं, लेकिन हमने असल परिस्थितियों में अभी तक इसका परीक्षण नहीं किया है।"
जानकारी
45 किलोग्राम वजनी है रोबोट
जानकारी के मुताबिक, हाउंड रोबोट का वजन 45 किलोग्राम है, जो एक औसत वयस्क नर अमेरिकी बुलडॉग के समान है। यह हल्के पैरों से सुसज्जित है, जो दौड़ने के लिए जरूरी है।
निर्माताओं ने रोबोट को तेज गति से दौड़ने के लिए डिजाइन किया गया है और यह कूल्हे और घुटने के एक्ट्यूएटर मॉड्यूल को एक समान कॉन्फिगरेशन देकर हासिल किया गया था।
इसके अलावा गियरबॉक्स के लिए एक हाई-पावर ट्रांसमिशन वाला एक सिस्टम भी चुना गया था।
जानकारी
दौड़ने के अलावा ये काम कर सकता है रोबोट
हाउंड को ऐसे डिजाइन किया गया था कि वह बहुत तेज दौड़ सके, लेकिन वह इससे ज्यादा और भी कई चीजें कर सकता है।
वह 22 डिग्री ढलान पर अच्छे से चढ़ जाता, 3.2 किलोमीटर तक आराम से चल सकता और 35 सेंटीमीटर ऊंची बाधाओं को पार करने में सक्षम है।
हाउंड की गति और चाल आने वाले दिनों में और बेहतर हो जाएगी क्योंकि हाउंड के निर्माता अभी इस पर और काम करेंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए दौड़ते हुए हाउंड का वीडियो
New record: Fastest 100 metres by a quadrupedal robot - 19.87 seconds by KAIST Dynamic Robot Control and Design (DRCD) Laboratory in South Korea 🤖
— Guinness World Records (@GWR) December 12, 2023
The robot's name is 'HOUND'. pic.twitter.com/oQ2WImNcFW