LOADING...
एयर कनाडा के विमान में रनवे पर फिसलने के बाद लगी आग, यहां देखें वीडियो
एयर कनाडा के विमान में रनवे पर फिसलने के बाद लगी आग (तस्वीर: फाइल)

एयर कनाडा के विमान में रनवे पर फिसलने के बाद लगी आग, यहां देखें वीडियो

Dec 29, 2024
11:40 am

क्या है खबर?

एयर कनाडा के एक विमान की शनिवार रात हैलिफैक्स हवाई अड्डे पर भयावह लैंडिंग हुई। रनवे पर उतरते ही विमान एक तरफ झुकते हुए फिसलने लगा और देखते ही देखते उसके इंजन में आग लग गई। इसके बाद आपातकालीन दल ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर विमान में लगी आग को बुझाया और सभी यात्रियों और चालक दल को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। फिलहाल ऐहतियात के तौर पर हवाई अड्‌डे पर उड़ानों का संचालन बंद कर दिया गया है।

घटना

कैसे हुई घटना?

CBC न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना विमान के लैंडिंग गियर में खराबी आने के कारण हुई है। इससे विमान के लैंडिंग करने के बाद वह एक तरफ झुक गया और उसके पंख रनवे से टकरा गए। इससे उसमें आग लग गई। हालांकि, हवाई अड्‌डे पर तैनात आपातकालीन दल ने तत्काल मौके पर पहुंचकर दमकलों की मदद से आग पर काबू पा लिया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

बयान

सही तरह से नहीं खुला विमान का एक पहिया

विमान में सवार एक यात्री ने CBC न्यूज को बताया कि विमान का एक पहिया लैंडिंग के समय पूरा नहीं खुला था। इससे विमान लगभग 20 डिग्री के कोण पर बाईं ओर झुक गया और उसके पंख रनवे से टकरा गए। यात्री ने बताया कि उन्होंने बहुत तेज आवाज सुनी, जो लगभग दुर्घटना जैसी लग रही थी। इसके बाद विमान के इंजन से आग की लपटें निकलती हुई दिखाई दी। हालांकि, बचावकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें घटना का वीडियो