Page Loader
दक्षिण कोरिया: जेजू एयर के CEO के देश छोड़ने पर लगा प्रतिबंध, हवाई अड्डे पर छापा
दक्षिण कोरिया में जेजू एयर के CEO पर लगा प्रतिबंध (तस्वीर: एक्स/@C_NyaKundiH)

दक्षिण कोरिया: जेजू एयर के CEO के देश छोड़ने पर लगा प्रतिबंध, हवाई अड्डे पर छापा

लेखन गजेंद्र
Jan 02, 2025
03:38 pm

क्या है खबर?

दक्षिण कोरिया में जेजू एयर के बोइंग 737-800 विमान दुर्घटना मामले में गुरुवार को पुलिस ने एयरलाइंस और मुआन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के संचालक के कार्यालयों पर छापे मारे। दक्षिण कोरियाई पुलिस के जांच दल ने बताया कि एयरलाइंस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) किम ई-बे सहित 2 व्यक्तियों पर यात्रा प्रतिबंध लगा दिया है। उनके देश छोड़ने पर मनाही है। अधिकारियों ने बताया कि तलाशी वारंट को पेशेवर लापरवाही के कारण हुई मौत के आरोप में मंजूरी दी मिली।

जांच

विमान के ब्लैक बॉक्स मिले

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, दक्षिण कोरियाई और अमेरिकी जांचकर्ता दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं। विमान के दोनों ब्लैक बॉक्स मिल गए हैं, जिसकी डिकोडिंग जारी है। पुलिस कानून और सिद्धांतों के अनुसार दुर्घटना के कारण और जिम्मेदारी का जल्द और सख्ती से निर्धारण करने की योजना बना रही है। कोरियाई सरकार ने सभी एयरलाइंस द्वारा संचालित बोइंग 737-800 विमानों का निरीक्षण करने, खासकर लैंडिंग गियर पर ध्यान देने को कहा है।

घटना

हादसे में हुई थी 177 की मौत

रविवार 29 दिसंबर को बैंकॉक से मुआन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे जा रहा जेजू एयर का विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर हवाई अड्डे की दीवार से टकरा गया था। हादसे के बाद पूरे विमान में आ लग गई और इसमें सवार 181 लोगों में से केवल 2 लोग जिंदा बचे। बताया गया कि विमान के लैंडिंग गियर में खराबी और प्रतिकूल मौसमी परिस्थितियों की वजह से हादसा हुआ था। हादसे के बाद दक्षिण कोरिया ने 7 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है।