महाराष्ट्र: नासिक में भारतीय वायुसेना का सुखोई लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित
लोकसभा चुनाव के नतीजों के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। भारतीय वायुसेना का सुखोई लड़ाकू विमान महाराष्ट्र के नासिक में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सामने आई जानकारी के मुताबिक, घटना से पहले पायलट और सह-पायलट सुरक्षित बाहर निकल आए हैं। किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। वीडियो में दुर्घटनाग्रस्त विमान दिख रहा है, जो बुरी तरह क्षतिग्रस्त है।
विमान दुर्घटनाग्रस्त
खेत में गिरा था विमान
नासिक रेंज के विशेष महानिरीक्षक डीआर कराले ने मीडिया को बताया कि विमान शिरसगांव गांव के निकट एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। घटना के समय आसपास कोई मौजूद नहीं था। विमान के हिस्से 500 मीटर दूर तक गिरे हैं। दोनों पायलट को मामूली चोटें आई हैं। लड़ाकू विमान को विंग कमांडर बोकिल और उनके दूसरे कमांडर बिस्वास उड़ा रहे थे। मौके पर वायु सेना, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के अधिकारी जांच के लिए पहुंच गए हैं।