Page Loader
सैमसंग ला सकती है 'अल्ट्रा' ब्रांडेड फोल्डेबल मोबाइल, यह जानकारी आई सामने
सैमसंग ला सकती है 'अल्ट्रा' ब्रांडेड फोल्डेबल मोबाइल (प्रतीकात्मक तस्वीर)

सैमसंग ला सकती है 'अल्ट्रा' ब्रांडेड फोल्डेबल मोबाइल, यह जानकारी आई सामने

Apr 01, 2024
05:00 pm

क्या है खबर?

कुछ समय से खबरें आ रही थीं कि सैमसंग इस बार एक किफायती गैलेक्सी Z फोल्ड 6 मॉडल उतार सकती है, लेकिन इसके बारे में पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई थी। अब रिपोर्ट्स आई हैं कि सैमसंग एक प्रीमियम गैलेक्सी Z फोल्ड 6 पर काम कर रही है, जिसके नाम में 'अल्ट्रा' जुड़ा हो सकता है। अगर यह फोन आता है तो सैमसंग का पहला 'अल्ट्रा' ब्रांडेड फोल्डेबल फोन होगा और इसकी कीमत गैलेक्सी Z फोल्ड 5 से ज्यादा होगी।

कयास

केवल दक्षिण कोरिया में हो सकता है लॉन्च

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दक्षिण कोरियाई कंपनी SM-F958 मॉडल नंबर वाले एक डिवाइस पर काम कर रही है। इसके आखिर में लिखे 8 से कयास लगाए जा रहे हैं कि यह अल्ट्रा मॉडल हो सकता है क्योंकि गैलेक्सी S24 अल्ट्रा का मॉडल नंबर SM-S928 है। ऐसा अनुमान है कि यह फोन केवल दक्षिण कोरिया में ही लाया जाएगा। अमेरिका, यूरोप या अन्य किसी बाजार में इसे उतारे जाने पर कोई जानकारी नहीं मिली है।

सैमसंग 

किफायती फोन को लेकर क्या जानकारी आई थी? 

ऐसा माना जा रहा है कि जुलाई में सैमसंग जब अपनी नई फोल्डेबल सीरीज का ऐलान करेगी तो उसमें एक किफायती फोल्डेबल स्मार्टफोन भी हो सकता है। फ्लैगशिप सीरीज की तुलना में इसमें कम फीचर और कम क्षमता वाली बैटरी और डिस्प्ले होगी ताकि इसकी कीमत को कम रखा जा सके। इस फोन के सहारे सैमसंग फोल्डेबल मोबाइल बाजार में अपने कदम और मजबूत करना चाहती है। इस बाजार में सैमसंग की बादशाहत को हुवाई से खतरा है।