
इजरायल: बेल्जियम की दंपत्ति बच्चे को काउंटर पर छोड़कर खुद विमान में चढ़ी, जानें कारण
क्या है खबर?
इसमें कोई दो राय नहीं है कि माता-पिता अपने बच्चों से सबसे ज्यादा प्यार करते हैं। वह कहीं भी जाते हैं तो बच्चों को अपने साथ जरूर ले जाते हैं, लेकिन यूरोप के बेल्जियम की रहने वाले एक दंपति ने इसके विपरीत काम किया है।
दंपति को इजरायल के एक हवाई अड्डे से उड़ान भरनी थी, लेकिन उनके पास उनके बच्चे का टिकट नहीं था, जिसके कारण वह बच्चे को चेकइन काउंटर पर छोड़कर खुद विमान की तरफ चले गए।
टिकट
दंपति ने बच्चे का टिकट लेने से कर दिया था इनकार
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दंपति बेल्जियम के ब्रसेल्स जाने के लिए तेल अवीव के बेन-गुरियन हवाई अड्डे पर देरी से पहुंची थी। इस दौरान उनके पास एक छोटा सा बच्चा भी था।
उन्होंने अपना टिकट चेक करा लिया, लेकिन स्टाफ ने जब बच्चे का टिकट मांगा तो उनके पास उसका टिकट नहीं था।
इसके बाद स्टाफ ने उन्हें कुछ पैसे जमा करके टिकट लेने के लिए कहा, लेकिन दंपति ने इससे इनकार कर दिया।
विमान
बच्चे को काउंटर पर ही छोड़कर खुद विमान की तरफ जाने लगी दंपति
दंपति ने बच्चे का टिकट लेने से साफ इनकार कर दिया और फिर बच्चे को काउंटर के पास छोड़कर खुद विमान की तरफ जाने लगे।
दंपति का यह रवैया देखकर हवाई अड्डे के कर्मचारियों को काफी अजीब लगा, इसलिए उन्होंने पुलिस और हवाई अड्डे की सुरक्षा को इसकी जानकारी दी।
इसके बाद पुलिस ने बच्चे के माता-पिता को पकड़ लिया और उन्हें ब्रसेल्स जा रहे विमान पर चढ़ने नहीं दिया।
कार्रवाई
पुलिस दंपति से कर रही पूछताछ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को भी यह बात बहुत अजीब लगी कि आखिर ऐसा क्या जरूरी काम था कि दंपति को अपने बच्चे को चेकइन काउंटर पर छोड़कर तुरंत जाने की जरूरत पड़ गई।
इस सवाल का जवाब जानने के लिए पुलिस ने दंपति को गिरफ्तार कर लिया है और अब वह बच्चे के बारे में जानने के लिए उनसे पूछताछ कर रही है।
बयान
बच्चे की तस्करी करके ले जाने का था शक
हवाई अड्डे के चेकइन काउंटर के डेस्क प्रबंधक ने कहा कि दंपति के इस व्यवहार से हर कोई हैरान था क्योंकि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि कोई माता-पिता अपने बच्चे के साथ ऐसा कर सकता है।
उन्होंने आगे कहा, "हमे लगा कि शायद दंपति बच्चे की तस्करी करके ले जा रही है, इसलिए हमने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी। हालांकि, यह बच्चा उन्हीं दोनों का है। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।"