उत्तर कोरिया के हैकर्स ने दक्षिण कोरिया के चिपसेट कंपनियों पर किया साइबर हमला
दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया के हैकर्स पर साइबर हमला करने का आरोप लगाया है। दक्षिण कोरिया की जासूसी एजेंसी नेशनल इंटेलिजेंस सर्विस (NIS) के अनुसार, उत्तर कोरियाई हैकर्स ने दक्षिण कोरियाई चिप उपकरण निर्माताओं पर साइबर हमला किया है। NIS का कहना है कि उत्तर कोरिया इन दिनों अपने हथियार कार्यक्रमों के लिए सेमीकंडक्टर बनाने की कोशिश कर रहा है। एजेंसी ने चिप उद्योग की अन्य कंपनियों को भी साइबर हमलों के प्रति सावधानी बरतने की चेतावनी दी।
NIS ने क्या कहा है?
NIS ने अपने बयान में कहा है कि उत्तर कोरिया प्रतिबंधों के कारण चिप खरीदने में कठिनाइयों का सामना कर रहा है और इस वजह से वह अपने स्वयं के चिप उत्पादन करने की तैयारी कर रहा। उत्तर कोरिया को संभवतः इस समय सैटेलाइट और मिसाइल के साथ-साथ कई अन्य सैन्य हथियारों के लिए भी चिप की आवश्यकता है। एजेंसी ने कहा कि दक्षिण कोरिया की कंपनियां पिछले साल के अंत से उत्तर कोरियाई हैकर्स का प्रमुख लक्ष्य रही हैं।
पिछले साल राष्ट्रपति के सहयोगी का ईमेल हुआ था हैक
पिछले साल उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल के एक सहयोगी का ईमेल अकाउंट हैक कर लिया था। मामले पर राष्ट्रपति यून के कार्यालय ने कहा था कि सहयोगी के ईमेल अकाउंट में सेंध सुरक्षा नियमों के उल्लंघन के कारण हुई थी और इसकी आधिकारिक प्रणाली हैक नहीं की गई थी। एजेंसी ने कहा है कि चिप कंपनियों के सर्वर को हैक करने के लिए हैकर्स ने 'लिविंग ऑफ द लैंड' तकनीक का इस्तेमाल किया है।