Page Loader
दक्षिण कोरिया: इटावोन भगदड़ में मरने वालों की संख्या 151 पहुंची, जांच के आदेश जारी
सियोल भगदड़ में मरने वालों की संख्या 151 पहुंची (तस्वीर: twitter@ReutersWorld)

दक्षिण कोरिया: इटावोन भगदड़ में मरने वालों की संख्या 151 पहुंची, जांच के आदेश जारी

Oct 30, 2022
08:20 am

क्या है खबर?

दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में हैलोवीन उत्सव के दौरान हुई भगदड़ में मरने वालों की संख्या 151 पहुंच गई है। मारे गए लोगों में से अधिकतर महिलाएं और 30 साल से कम उम्र के युवा हैं। जान गंवाने वाले लोगों में 19 विदेशी हैं। भगदड़ में 82 लोग घायल हुए हैं और उनमें से 19 की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं हादसे के बाद से 355 लोग लापता हैं और उनकी तलाश की जा रही है।

पृष्ठभूमि

शनिवार रात को मची थी भगदड़

सियोल के इटावोन में भगदड़ शनिवार रात स्थानीय समयानुसार लगभग 10 बजे मची थी। इस इलाके में आमतौर पर भीड़ रहती है, लेकिन हैलोवीन के मौके पर यहां एक तंग गली में लगभग एक लाख लोग इकट्ठा हुए थे। कोरोना वायरस महामारी की शुरूआत के बाद बिना किसी पाबंदी के ये पहली हैलोवीन है। अभी तक आधिकारिक तौर पर यह पता नहीं चला है कि भगदड़ कैसे हुई। सरकार ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।

बयान

"कुचले जाने से हुईं अधिकतर मौतें"

अलजजीरा से बात करते हुए एक दमकल अधिकारी ने बताया भीड़ के नीचे कुचले जाने से ज्यादातर लोगों की मौत हुई है और मृतकों में अधिकतर महिलाएं और युवा हैं। उन्होंने बताया कि जिन विदेशियों की मौत हुई है, वे चीन, ईरान, उज्बेकिस्तान और नॉर्वे के रहने वाले थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भीड़ के पैरों तले कुचले गए कुछ लोगों को निकालने में एक घंटे से भी अधिक का समय लगा था।

बयान

प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या बताया?

21 वर्षीय मून जु-यंग ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि हादसे से पहले ही इसके संकेत मिलने लगे थे। इस गली में आम दिनों की तुलना में 10 गुना अधिक भीड़ थी। वहीं एक और प्रत्यक्षदर्शी जियोन गा-इयुल ने बताया, "वहां बहुत सारे लोग थे और एक-दूसरे को धकेल रहे थे। मैं भी भीड़ में फंस गया और जल्दी नहीं निकल सका। मुझे लगा था कि यहां हादसा बस होने ही वाला है।"

राहत अभियान

कई लोगों को मौके पर ही दिया गया CPR

पुलिस ने बताया कि कई लोगों को मौके पर ही CPR दिया गया था। सोशल मीडिया पर इसके वीडियो भी शेयर हो रहे हैं। CPR देने वाले एक डॉक्टर ने बताया कि इस हादसे को शब्दों में बयान करना मुश्किल है। कई पीड़ितों के चेहरे पीले पड़ चुके थे और कई लोगों के नाक से खून बह रहा था। CPR देते समय उनके मुंह भी खून निकल रहा था। उन्होंने कहा कि कई स्थानीय लोगों ने भी उनकी मदद की।

जानकारी

किसी सेलिब्रिटी के आने की खबर सुनकर भागे थे लोग- रिपोर्ट्स

स्थानीय मीडिया में चल रही कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि किसी इटावोन इलाके के एक बार में किसी सेलिब्रिटी के आने की खबर सुनने के बाद लोग एकदम उसकी तरफ दौड़े थे और इसी वजह से भगदड़ मची है।

जानकारी

सरकार ने किया शोक का ऐलान

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-यीओल ने इस घटना को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आपात बैठक बुलाई और रविवार को राजकीय शोक का ऐलान किया है। उन्होंने बयान जारी कर कहा कि यह बहुत दुखद है। यह हादसा और आपदा नहीं होनी चाहिए थी। अमेरिकी प्रधानमंत्री जो बाइडन और उनकी पत्नी ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है। वहीं ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भी ट्वीट कर हादसे पर संवेदना प्रकट की है।

न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)

इंडोनेशिया में भगदड़ में मारे गए थे लगभग 130 लोग

इस महीने की शुरूआत में इंडोनेशिया में भगदड़ में लगभग 130 लोगों की मौत हो गई थी। यहां जावा में अपनी फुटबॉल टीम की हार से गुस्साए प्रशंसकों ने मैदान पर हमला कर दिया था, जिसके बाद उन्हें नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। इससे स्टेडियम के गेट पर भगदड़ मच गई जिसमें लगभग 130 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग घायल हो गए।