दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में हैलोवीन पर भगदड़; 120 की मौत, कई घायल
क्या है खबर?
दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में हैलोवीन के उत्सव के दौरान हुई भगदड़ में लगभग 120 लोगों की मौत हो गई।
भगदड़ में अन्य लोगों के नीचे दबकर इन लोगों को दिल का दौरा पड़ा और उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई। प्रभावितों को तुरंत घटनास्थल पर ही CPR दिया गया।
100 से ज्यादा लोग घायल भी हैं।
घटनास्थल के वीडियो में आपातकालीन स्वास्थ्यकर्मियों को सड़क पर पड़े लोगों का उपचार करते हुए देखा जा सकता है।
भगदड़
अधिक भीड़ के कारण भगदड़ होने की आशंका
हैलोवीन के उत्सव के दौरान ये भगदड़ सियोल के इटावोन इलाके में रात लगभग 11:30 बजे हुई।
यहां लगभग एक लाख लोग इकट्ठा हुए थे।
अभी तक यह पता नहीं चला है कि भगदड़ कैसे हुई। कोरोना वायरस महामारी की शुरूआत के बाद बिना किसी पाबंदी के ये पहली हैलोवीन है और इस मौके पर शहर में भारी भीड़ है।
घटना की सूचना मिलते ही दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-यिओल ने घटनास्थल पर स्वास्थ्यकर्मियों की टीम भेज दी।
ट्विटर पोस्ट
देखें घटना का वीडियो
Big Breaking
— QuickUpdates (@BIGBNOW) October 29, 2022
Stampede during Halloween event in Seoul causes many victims, at least 50 people in cardiac arrest.: Yonhap
People receiving CPR after stampede at Halloween party in Itaewon, Seoul; number of victims not yet known.https://t.co/FojnRvkDM1#SouthKorea #Seoul pic.twitter.com/Mox0q2BkGN
कार्रवाई
सियोल के मेयर ने रद्द किया यूरोप दौरा, देश के लिए वापस निकले
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूरोप के दौरे पर गए सियोल के मेयर ओह सी-हून ने अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और पहली फ्लाइट से ही सियोल वापस आ रहे हैं।
देश के प्रधानमंत्री हैन डक-सू ने सभी संबंधित अधिकारियों से अनुरोध किया है कि वे मानव क्षति को कम से कम करने की कोशिश करें।
प्रभावितों की मदद के लिए फायर ब्रिगेड की कम से कम 142 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है।
अन्य मामला
अक्टूबर की शुरूआत में इंडोनेशिया में भगदड़ में मारे गए थे लगभग 130 लोग
इस महीने की शुरूआत में इंडोनेशिया में भी भगदड़ में लगभग 130 लोगों की मौत हो गई थी।
यहां जावा में अपनी फुटबॉल टीम की हार से गुस्साए प्रशंसकों ने मैदान पर हमला कर दिया था, जिसके बाद उन्हें नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।
इससे स्टेडियम के गेट पर भगदड़ मच गई जिसमें लगभग 130 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग घायल हो गए।