कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए दिल्ली सरकार की 5-T योजना, होंगे एक लाख टेस्ट
कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को पांच बिंदुओं वाली योजना का ऐलान किया। उन्होंने इसे '5-T' नाम दिया है। इसमें पहली टी का मतलब टेस्टिंग, दूसरी टी का मतलब ट्रैसिंग, तीसरी टी का मतलब ट्रीटमेंट, चौथी टी का मतलब टीम वर्क और पांचवीं टी का मतलब ट्रैकिंग है। उन्होंने कहा कि ये योजना विशेषज्ञों की सलाह के बाद तैयार की गई है और दिल्ली में टेस्ट्स की संख्या बढ़ाई जाएगी।
दक्षिण कोरिया का मॉडल अपनाएगी दिल्ल सरकार- केजरीवाल
अपनी 5-T योजना का ऐलान करते हुए केजरीवाल ने कहा, "पहली टी का मतलब टेस्टिंग है। अगर आप टेस्ट नहीं करेंगे तो आपको ये नहीं पता चलेगा कि कौनसा घर प्रभावित हुआ है और ये बढ़ता जाएगा। दक्षिण कोरिया ने बड़े पैमाने पर टेस्टिंग करके अगर संक्रमित व्यक्ति की पहचान की। हम भी दक्षिण कोरिया की तरह बड़े पैमाने पर टेस्टिंग करने जा रहे हैं।" उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के केंद्र बने इलाकों में एक लाख टेस्ट किए जाएंगे।
50,000 टेस्ट किट का ऑर्डर दिया गया- केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने 50,000 टेस्ट किट का ऑर्डर दिया है और किट आना शुरू हो गई हैं। उन्होंने बताया कि 25 मार्च तक दिल्ली में रोजाना 100-125 टेस्ट हो रहे थे जो अब बढ़कर 1,000 टेस्ट प्रतिदिन हो गए हैं।
तबलीगी जमात के सदस्यों के नंबर पुलिस को देगी दिल्ली सरकार
केजरीवाल ने आगे कहा, "दूसरी टी का मतलब ट्रैसिंग है। ये दिल्ली में अच्छी तरह से किया जा रहा है। हमने पुलिस की मदद लेना भी शुरू कर दिया है। हमने 27,702 लोगों का नंबर पुलिस को दिया है ताकि पता लगाया जा सके कि जिन्हें सेल्फ-क्वारंटाइन में रहने को कहा गया है, वो घऱ में रह रहे हैं या नहीं।" उन्होंने बताया कि सरकार तबलीगी जमात के 2,000 सदस्यों के फोन नंबर भी पुलिस को देने जा रही है।
मरीजों के इलाज और क्वारंटाइन पर ये बोले केजरीवाल
कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के इलाज के बारे में बात करते हुए केजरीवाल ने कहा कि दिल, लिवर, कैंसर और डायबिटीज के मरीजों और 50 से अधिक उम्र के संक्रमित लोगों को अस्पतालों में रखा जाएगा। वहीं 50 साल से कम उम्र और कम लक्षणों वाले मरीजों को होटलों और धर्मशालाओं में रखा जाएगा जिनमें सभी तरह की मेडिकल सुविधाएं होंगी। केजरीवाल ने कहा कि गंभीर मरीजों के लिए 8,000 बेड का इंतजाम किया जाएगा।
30,000 मरीजों तक के लिए कर रहे इंतजाम- केजरीवाल
केजरीवाल ने आगे कहा, "इस तरीके से अगर दिल्ली में कोरोना वायरस के 30,000 मामले आते हैं तो हमारे पास उनके लिए इंतजाम होंगे। अस्पतालों की पहचान की जा चुकी है। अगर जरूरत पड़ी तो होटलों में 12,000 कमरों का अधिगृहण किया जाएगा।" उन्होंने कहा, "अगर दिल्ली में 30,000 मरीज होते हैं तो 400 वेंटीलेटर और 1200 ऑक्सीजन बेड की जरूरत पड़ेगी। इनका भी इंतजाम किया जा रहा है।" उन्होंने केंद्र सरकार से 27,000 PPE मिलने की बात भी कही।
केजरीवाल खुद रखेंगे योजना के अमल पर निगरानी
योजना के आखिरी बिंदु ट्रैकिंग के बारे में बोलते हुए केजरीवाल ने कहा कि वे खुद ये सुनिश्चित करेंगे कि योजना के सभी कदमों पर प्रभावी ढंग से काम हो। उन्होंने कहा, "मेरी जिम्मेदारी योजना पर निगरानी रखना और ट्रैकिंग करना होगी। मैं ये सुनिश्चित करूंगा कि इस पर अमल हो।" लोगों से सहयोग की अपील करते हुए उन्होंने कहा, "इस लड़ाई में हमारा सबसे बड़ा लड़ाका आप नागरिक हैं। सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने में आपका सहयोग अहम है।"
दिल्ली में कोरोना वायरस के 523 मामले, सात की मौत
बता दें कि दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के 523 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से सात लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, वहीं 19 सफल इलाज के बाद घर जा चुके हैं। अधिकांश मामले तबलीगी जमात से संबंधित हैं।