इंडोनेशिया: हार से गुस्साए प्रशंसकों ने किया फुटबॉल मैदान पर हमला, भगदड़ में 174 की मौत
इंडोनेशिया के जावा में अपनी फुटबॉल टीम की हार से गुस्साए प्रशंसकों ने मैदान पर हमला कर दिया, जिसके बाद हुई भगदड़ में 174 लोगों की मौत हो गई। शनिवार रात को अरेमा FC और पर्सेबाया सुरबाया के बीच पूर्वी जावा के मलंग शहर में हुए मैच के दौरान ये घटना हुई। मैच में अरेमा को 2-3 से हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद उसके प्रशंसक मैदान में घुस आए। उनको काबू में करने के दौरान भगदड़ हुई।
आंसू गैस के गोले छोड़ने के बाद हुई भगदड़ और घुटन
पूर्वी जावा प्रांत के पुलिस प्रमुख निको अफिन्टा ने मामले पर बयान जारी करते हुए बताया कि अरेमा की हार के बाद उसके समर्थक मैदान में घुस आए और उन्हें काबू में करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े, जिससे भगदड़ और घुटन हो गई। समाचार एजेंसी रॉयटर्स से बात करते हुए उन्होंने कहा, "अराजक माहौल हो गया था। उन्होंने अधिकारियों पर हमला किया और कारों को भी नुकसान पहुंचाया।"
मरने वालों में दो पुलिस अधिकारी भी शामिल, लगभग 180 घायल
निको ने बताया कि दर्शकों के निकास द्वार की तरफ भागने के दौरान भगदड़ हुई। उन्होंने कहा, "घटना में कुल 174 लोगों की मौत हुई है जिनमें दो पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं। 34 लोगों की मैदान पर ही मौत हो गई, वहीं बाकियों ने अस्पताल में दम तोड़ा।" घटना में लगभग 180 लोग घायल भी हुए हैं और उनका इलाज चल रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में घटना की भयावहता देखी जा सकती है।
देखें घटना का वीडियो
इंडोनेशिया फुटबॉल संघ ने घटना पर माफी मांगी, जांच शुरू
इंडोनेशिया फुटबॉल संघ (PSSI) ने घटना पर खेद व्यक्त करते हुए जांच के आदेश दिए हैं। उसने कहा, "कंजरुहान स्टेडियम में अरेमा के समर्थकों ने जो किया, उस पर PSSI को खेद है। हम मरने वालों के परिजनों और घटना से प्रभावित लोगों से माफी मांगते हैं। PSSI ने तत्काल इसकी जांच के लिए टीम गठित कर दी है जो मलंग के लिए रवाना हो चुकी है।" संघ ने कहा कि इसने इंडोनेशिया फुटबॉल की छवि को धूमिल किया है।
एक हफ्ते के लिए स्थगित की गई लीग, अरेमा FC पर लगा प्रतिबंध
घटना को देखते हुए इंडोनेशिया की शीर्ष फुटबॉल लीग BRI लीगा 1 को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया है, वहीं अरेमा FC पर इस पूरे सीजन के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है। इंडोनेशिया के खेल मंत्री जैनुद्दीन अमाली ने रॉयटर्स से कहा कि अधिकारियों को फुटबॉल मैचों में सुरक्षा के बंदोबस्त की समीक्षा करने के निर्देश दिए गए हैं। फिलहाल के लिए दर्शकों के स्टेडियम में जाने पर रोक लगा दी गई है।
इंडोनेशिया में पहले भी देखने को मिले हैं समर्थकों के बीच हिंसक टकराव
गौरतलब है कि इंडोनेशिया में फुटबॉल क्लबों के बीच कड़ी प्रतिद्वंद्विता रहती है जिसके कारण कभी-कभी उनके समर्थकों में टकराव हो जाता है। पहले भी ऐसे हिंसक टकराव देखने को मिले हैं, लेकिन शनिवार को हुई ये घटना अब तक की सबसे बड़ी घटना है।