'फौदा' के हिन्दी संस्करण में दिखेंगी सुखमनी सदाना, सुधीर मिश्रा कर रहे निर्देशन
वर्तमान में डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए कई अच्छे प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। मेकर्स और दर्शक भी OTT प्लेटफॉर्म के प्रति अपना सकारात्मक रुझान दिखा रहे हैं। अप्लॉज एंटरटेनमेंट भी इजराइल की हिट सीरीज 'फौदा' के हिन्दी संस्करण की तैयारी में जुटी है। नवंबर, 2019 में इस सीरीज की घोषणा हुई थी। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक सुधीर मिश्रा इस सीरीज का निर्देशन करेंगे। अब इस प्रोजेक्ट में अभिनेत्री सुखमनी सदाना भी शामिल हो गई हैं।
सीरीज में लीड रोल में दिखेंगी सुखमनी
पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक, 'फौदा' के हिन्दी संस्करण में सुखमनी लीड रोल अदा करेंगी। सूत्र ने कहा, "अभिनेत्री सुखमनी इजराइली शो 'फौदा' के भारतीय रीमेक में केंद्रीय भूमिका निभाएंगी।" इजराइल की सीरीज 'फौदा' के हिन्दी संस्करण का निर्माण शुरू हो चुका है। खबरों की मानें तो इस सीरीज की शूटिंग कश्मीर में शुरू की गई है। फिलहाल सीरीज का शीर्षक निर्धारित नहीं किया गया है। अप्लॉज एंटरटेनमेंट के समीर नायर यस स्टूडियो के सहयोग से सीरीज का निर्माण करेंगे।
कौन हैं सुखमनी?
सुखमनी एक भारतीय लेखिका और अभिनेत्री हैं। उन्होंने हॉरर फिल्म '1920 लंदन' का लेखन किया था। नेटफ्लिक्स के शो 'सेक्रेड गेम्स' और अमेजन प्राइम की सीरीज 'तांडव' में उन्होंने अभिनय किया है। उन्हें फिल्म 'मनमर्जियां' में भी देखा गया था। इस फिल्म में विक्की कौशल, तापसी पन्नू और अभिषेक बच्चन भी नजर आए थे। वह ऑल्ट बालाजी के प्रोजेक्ट 'अपहरण 2' में अभिनय करती नजर आएंगी। वह 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' के साथ लेखिका के तौर पर जुड़ी हुई हैं।
भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष पर आधारित होगी सीरीज
ऑरिजनल सीरीज 'फौदा' इजराइल व फिलिस्तीन के संघर्ष पर केंद्रित थी। वहीं, इसके हिन्दी संस्करण में भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष को फिल्माया जाएगा। 'फौदा' नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है और इसके तीन सीजन आ चुके हैं। 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' में अहम भूमिका निभाने वाले अभिनेता मानव विज 'फौदा' की हिन्दी रीमेक में डोरोन कैविलियो के कैरेक्टर को अदा करते हुए दिखाई देंगे, जिसे ऑरिजनल सीरीज में लियोर रेज द्वारा निभाया गया था।
सीरीज में नजर आएंगे ये कलाकार
सीरीज में कई चर्चित कलाकार नजर आएंगे। इसमें सुमित कौल, शशांक अरोड़ा और साहिबा बाली प्रमुख भूमिकाओं में दिखने वाले हैं। इसके अलावा अर्सलान गोनी, वलूचा डी सूसा और रॉकी रैना सहायक भूमिकाओं में नजर आएंगे। अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने अब तक 'द ऑफिस', 'क्रिमिनल जस्टिस', 'होस्टेज', 'ला फेमिग्लिया' और 'योर ऑनर' जैसे विदेशी शो का हिन्दी में निर्माण किया है। उम्मीद है कि 'फौदा' की हिन्दी रीमेक भी जल्द दर्शकों के बीच आएगी।
ऐसा रहा सुधीर का फिल्मी करियर
सुधीर ने कई फिल्मों का निर्देशन किया है। उन्होंने 'धारावी', 'हजारों ख्वाइशें ऐसी', 'चमेली' और 'खोया खोया चांद' जैसी सफल फिल्मों को निर्देशित किया है। इसके अलावा उन्हें 'जाने भी दो यारो' और 'रात की सुबह नहीं' जैसी फिल्मों के लिए भी जाना जाता है। फिल्मों में निर्देशन के अलावा इंडस्ट्री में सुधीर ने पटकथा लेखन का भी काम किया है। अब देखना है कि 'फौदा' की हिन्दी रीमेक में वह कैसा कमाल कर पाते हैं।