Page Loader
फाइजर की कोरोना वैक्सीन के सामने आए साइड इफेक्ट्स, वॉलंटियर्स को हुआ हैंगओवर और सिरदर्द

फाइजर की कोरोना वैक्सीन के सामने आए साइड इफेक्ट्स, वॉलंटियर्स को हुआ हैंगओवर और सिरदर्द

Nov 13, 2020
01:26 pm

क्या है खबर?

अमेरिकी फार्मा कंपनी फाइजर (Pfizer) की कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल में असरदार होने की खबरों ने कोरोना महमारी से जूझ रहे लोगों में नई उम्मीद जगाई थी, लेकिन अब इसके साइड इफेक्ट्स सामने आ रहे हैं। वैक्सीन के फाइनल क्लिनिकल ट्रायल में शामिल वॉलंटियर्स ने पहली खुराक लेने के बाद गंभीर हैंगओवर, सिरदर्द, बुखार और मांसपेशियों में दर्द की शिकायत की है। ऐसे में अब वैक्सीन को लेकर चिंता बढ़ी है।

दावा

कंपनी ने किया था वैक्सीन के 90 प्रतिशत असरदार होने का दावा

गत दिनों फाइजर और उसकी सहयोगी जर्मनी की कंपनी बायोएनटेक ने वैक्सीन के काफी हद तक सफल होने का दावा किया था। कंपनी का कहना था कि वैक्सनी को लेकर किए गए तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल में यह 90 फीसदी से ज्यादा प्रभावी है। कंपनी ने नवंबर के अंत तक वैक्सीन बेचने की मंजूरी मिलने की उम्मीद जताई थी। इसी तरह कंपनी ने 2020 में पांच करोड़ और 2021 में 130 करोड़ खुराक के उत्पादन की उम्मीद जताई थी।

ट्रायल

कंपनी ने 43,500 लोगों पर किया तीसरे चरण का ट्रायल

इंडिया टुडे के अनुसार कंपनी ने अपनी वैक्सीन के क्लिनिकल ट्रायल में छह देशों के 43,500 वॉलेंटियरों को शामिल किया है। इन्हें पहली खुराक दी जा चुकी है। पहली खुराक लेने के बाद कई वॉलंटियर्स ने गंभीर हैंगओवर, सिरदर्द और बुखार की शिकायत की है। इतना ही नहीं, कुछ वॉलंटियर्स ने तो पहली खुराक लेने के बाद बुरी तरह से प्रभावित होने की बात कही है। ऐसे में कंपनी अब उनकी परेशानियों को दूर करने में जुटी हुई है।

बयान

पहली खुराक लेने के बाद हुआ गंभीर हैंगओवर- वॉलेंटियर

क्लिनिकट ट्रायल में शामिल वॉलेंटियर ग्लेन डेसिएल्ड्स (44) ने कहा कि वैक्सीन की पहली खुराक लेने के बाद उन्हें गंभीर हैंगओवर की शिकायत हुई थी, लेकिन कुछ समय बाद वह खत्म हो गया। वॉलेंटियर कैरी ने कहा कि उन्हें सितंबर में पहली और अंक्टूबर में दूसरी खुराक दी गई थी। इसके बाद उन्हें सिरदर्द, बुखार और बदन दर्द की शिकायत हुई थी। दूसरी खुराक के बाद स्थिति और अधिक गंभीर हो गई। एक अन्य वॉलेंटियर को भी हैंगओवर हुआ था।

शेयर

CEO ने बेचे 5.56 मिलियन डॉलर के शेयर

बता दें कि सोमवार को कंपनी की ओर से वैक्सीन के 90 प्रतिशत असरदार होने का दावा करने के बाद फाइजर इंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अल्बर्ट बोर्ला ने कंपनी के 5.56 मिलियन डॉलर के शेयर बेच दिए। बोर्ला ने गत 19 अगस्त को कंपनी के शेयरों की बिक्री शुरू की थी। कंपनी ने मंगलवार को 41.94 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से कुल 1,32,508 शेयर बेचे थे। इसने कंपनी के बाजार भाव को काफी ऊंचा कर दिया था।

करार

इजराइल ने वैक्सीन के लिए फाइजर से किया करार

इजरायल के स्वास्थ्य मंत्री यूली एडेलस्टीन ने कहा कि वह फाइजर की कोरोना वायरस वैक्सीन की 80 लाख खुराकों के लिए शुक्रवार को फाइजर इंक के साथ करार साइन करेंगे। उन्होंने कहा कि अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) और इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अनुमोदन के अधीन होने वाले इस करार के तहत इजरायल की आधी आबादी के लिए कोरोना वैक्सीन उपलब्ध हो सकेगी। कंपनी जनवरी 2021 में आपूर्ति शुरू करेगी।

चुनौती

वैक्सीन को -70 डिग्री पर डीप-फ्रीज करने की जरूरत

कंपनी के अनुसार इस वैक्सीन के असरदार बनाए रखने के लिए इसे -70 डिग्री पर डीप-फ्रीज करना होगा। इसके उपयोग के लिए देशों में डीप-फ्रीजर वेयरहाउस और रेफ्रिजरेटर व्हीक्लस बनाने के साथ सभी टीकाकरण केंद्रों पर डीप-फ्रीजर लगाने होंगे। इस स्थिति को देखते हुए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने इसके भारत में उपयोग को लेकर चिंता जताई थी।