कोरोना वायरस: अमेरिका में लगातार तीसरे दिन एक लाख से अधिक नए मामले
राष्ट्रपति चुनावों की नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे अमेरिका में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के एक लाख से अधिक नए मामले सामने आए। अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, शुक्रवार को देश में कुल 1,29,606 लोगों को संक्रमित पाया गया, जो अब तक एक दिन में सबसे अधिक हैं। कुल मिलाकर ये चौथी बार था जब देश में संक्रमण के एक लाख से अधिक दैनिक मामले सामने आए।
20 राज्यों में सामने आए रिकॉर्ड दैनिक मामले
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को अमेरिका के 50 राज्यों में से 20 राज्यों में कोरोना वायरस से संक्रमण के रिकॉर्ड नए मामले सामने आए। इससे पहले गुरूवार को भी 20 राज्यों में रिकॉर्ड नए मामले सामने आए थे और कुल 1.20 लाख लोगों को संक्रमित पाया गया था। महामारी की इस तीसरी लहर में देश के मध्य-पश्चिमी राज्य सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं और यहां प्रति व्यक्ति पर सबसे अधिक दैनिक मामले सामने आ रहे हैं।
इन राज्यों में सामने आए अब तक के सबसे अधिक दैनिक मामले
मध्य-पश्चिमी राज्यों में शामिल इलिनॉयस में शुक्रवार को 10,000 से अधिक नए मामले सामने आए जो अब तक एक दिन में सामने आए सबसे अधिक नए मामले हैं। इसके अलावा इंडियाना, केन्सास, मिनेसोटा, मिजूरी, नेब्रास्का, नॉर्थ डकोटा, ओहियो और विस्कॉन्सिन में भी शुक्रवार को रिकॉर्ड नए मामले सामने आए। इसके अलावा आर्कन्सा, कोलोराडो, इडाहो, मैन, नवादा, न्यू मैक्सिको, नॉर्थ कैरोलाइना, रोड आइलैंड, उटाह, वाशिंगटन और व्योमिंग में भी रिकॉर्ड नए मामले सामने दर्ज किए गए।
10 लाख संक्रमितों वाला पहला अमेरिकी राज्य बनने के करीब टेक्सास
अमेरिका के कुल कोरोना वायरस मामलों के 10 प्रतिशत के लिए जिम्मेदार टेक्सास में शुक्रवार को 9,000 नए मामले सामने आए। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 10 लाख होने को है और इसी के साथ वह ऐसा करने वाला पहला अमेरिकी राज्य बन जाएगा।
अमेरिका में रोजाना औसतन 880 लोग गंवा रहे कोरोना से जान
कोरोना वायरस के संक्रमण से होने वाली मौतों की बात करें तो अमेरिका में इनका ग्राफ भी धीरे-धीरे बढ़ रहा है, हालांकि इनकी वृद्धि दर संक्रमितों के मुकाबले कम है। अभी देश में रोजाना 880 मौतें हो रही हैं और साप्ताहिक वृद्धि दर 10 प्रतिशत है। इस महीने 10 ऐसे राज्य रहे हैं जहां एक दिन में सबसे अधिक मौतें दर्ज की गई हैं। इनमें आर्कन्सा, इडाहो, मिनेसोटा, नेब्रास्का, नॉर्थ डकोटा, साउथ डकोटा, उटाह, वेस्ट वर्जिनिया और व्योमिंग शामिल हैं।
कुल 97.40 लाख अमेरिकी हो चुके हैं कोरोना वायरस से संक्रमित
अगर कुल संक्रमितों की बात करें तो जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार, अमेरिका में अब तक 97.40 लाख लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है, वहीं 2.36 लाख से अधिक लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। देश में पिछले 12 दिन से अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है और शुक्रवार को कुल 54,500 लोग अस्पताल में भर्ती हुए।
संक्रमण को रोकने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं?
अमेरिका में कुछ राज्यों और शहरों ने बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए कर्फ्यू और लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी लगाने जैसे कदम उठाए हैं, हालांकि केंद्र सरकार के स्तर पर कोई कदम नहीं उठाया गया है। 17 राज्यों में मास्क अनिवार्य नहीं हैं।