Page Loader
कोरोना वायरस: देश में संक्रमितों की संख्या 85 लाख पार, बीते दिन 45,674 नए मामले

कोरोना वायरस: देश में संक्रमितों की संख्या 85 लाख पार, बीते दिन 45,674 नए मामले

Nov 08, 2020
10:10 am

क्या है खबर?

भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 45,674 नए मामले सामने आए और 559 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 85,07,754 हो गई है, वहीं 1,26,121 लोगों को इस खतरनाक वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 5,12,665 हो गई है। बता दें कि कल देश में 50,000 से अधिक नए मामले सामने आए थे।

रिकवरी रेट और टेस्टिंग

बीते दिन 50,000 से कम रही ठीक होने वाले मरीजों की संख्या

ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो बीते दिन देशभर में कोरोना वायरस के 49,082 मरीज ठीक हुए जो आम दिनों के मुकाबले कम हैं। इसी के साथ ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 78,68,968 हो गई है। देश की रिकवरी रेट 92.49 प्रतिशत है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में देशभर में 11,94,487 टेस्ट किए गए गए। महामारी की शुरूआत से अब तक देश में लगभग 11.77 करोड़ कोरोना वायरस टेस्ट हो चुके हैं।

राज्यों की स्थिति

ये हैं चार सबसे अधिक प्रभावित राज्य

सबसे अधिक प्रभावित राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में अब तक 17,14,273 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 45,115 लोगों की मौत हुई है। दूसरे सबसे अधिक प्रभावित राज्य कर्नाटक में अब तक 8,44,147 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है, वहीं 11,369 की मौत हुई है। 8,40,730 मामलों और 6,779 मौतों के साथ आंध्र प्रदेश और 7,41,488 मामलों और 11,324 मौतों के साथ तमिलनाडु अगले दो सबसे अधिक प्रभावित राज्य हैं।

नए मामले

सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में कम बने हुए हैं नए मामले

नए मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र में बीते दिन 3,959 नए सामने सामने आए और 150 मरीजों ने दम तोड़ा। इससे पहले राज्य में पिछले तीन दिन से 5,000 से अधिक नए मामले सामने आ रहे थे। वहीं आंध्र प्रदेश में बीते दिन 2,367 नए मामले सामने आए और 11 लोगों की मौत हुई। तमिलनाडु में 2,341 और कर्नाटक में 2,258 नए मामले सामने आए और इन दोनों राज्यों में भी स्थिति सुधरती हुई नजर आ रही है।

डाटा

दिल्ली में बीते दिन 79 लोगों की मौत, लगभग 7,000 नए मामले

दिल्ली में बीते दिन 6,953 नए मामले सामने आए और 79 मरीजों ने दम तोड़ा। इसी के साथ शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 4,30,784 हो गई है, वहीं 6,912 मरीजों की मौत हुई है। दिल्ली में ये महामारी की तीसरी लहर है।

वैश्विक स्थिति

दुनियाभर में साढ़े 12 लाख की मौत

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक लगभग 4.98 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं मरने वालों की संख्या 12.50 लाख हो गई है। सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में 98.52 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और लगभग 2.37 लाख लोगों की मौत हुई है। यहां बीते दिन 1.29 लाख से अधिक नए मामले सामने आए। तीसरे नंबर पर काबिज ब्राजील में 56.53 लाख संक्रमितों में से लगभग 1.62 लाख मरीजों की मौत हुई है।