Page Loader
इस साल के अंत तक कोरोना वायरस वैक्सीन उपलब्ध होने की उम्मीद- WHO प्रमुख

इस साल के अंत तक कोरोना वायरस वैक्सीन उपलब्ध होने की उम्मीद- WHO प्रमुख

Oct 07, 2020
08:45 am

क्या है खबर?

कोरोना वायरस के प्रकोप से जूझ रही दुनिया इस महामारी की वैक्सीन का इंतजार कर रही है। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख के एक बयान ने दुनिया को नई उम्मीद दी है। संगठन के प्रमुख डॉक्टर टेड्रोस अधनोम गैब्रेयसस ने कहा कि इस साल के अंत तक कोरोना वायरस की वैक्सीन उपलब्ध हो सकती है। उनका यह बयान ऐसे समय में आया है, जब दुनियाभर में 10 लाख से ज्यादा लोग कोरोना का शिकार हो चुके हैं।

बयान

साल के अंत तक वैक्सीन उपलब्ध होने की उम्मीद- डॉक्टर टेड्रोस

संगठन के एग्जीक्यूटिव बोर्ड की बैठक के समापन के मौके पर डॉक्टर टेड्रोस ने कहा, "कोरोना की एक सुरक्षित और प्रभावी वैक्सीन साल के अंत तक तैयार हो सकती है। हमें वैक्सीन की जरूरत होगी और ऐसी उम्मीद है कि साल के अंत तक हमारे पास वैक्सीन आ जाएगी। ऐसी उम्मीद है।" हालांकि, उन्होंने किसी वैक्सीन का नाम नहीं लिया, जिससे पता चल सके कि कौन-सी वैक्सीन लोगों के लिए सबसे पहले उपलब्ध होगी।

अपील

"वैक्सीन के एक समान वितरण के लिए राजनीतिक प्रतिबद्धता की जरूरत"

डॉक्टर टेड्रोस ने कोरोना वायरस वैक्सीन उपलब्ध होने के बाद इसे समान वितरण के लिए एकजुटता और राजनीतिक प्रतिबद्धता की भी मांग की है। उन्होंने कहा, "हमें एक-दूसरे की जरूरत होगी। हमें एकजुटता की जरूरत होगी और इस वायरस से लड़ने के लिए सारी ऊर्जा का इस्तेमाल करना होगा।" विश्व स्वास्थ्य संगठन पहले भी कई बार ऐसी अपील कर चुका है कि वैक्सीन उपलब्ध होने पर सभी देशों को इसके समान वितरण के लिए साथ आकर काम करना चाहिए।

बयान

राजनीतिक प्रतिबद्धता सबसे जरूरी- टेड्रोस

संगठन के प्रमुख ने कहा कि वैक्सीन और दूसरे उत्पादों के लिए सबसे जरूरी राजनीतिक प्रतिबद्धता है। यह तब और भी जरूरी हो जाती है कि जब इनके एक समान वितरण की बात आती है।

वैक्सीन

कोवैक्स में साथ आए 168 देश

विश्व स्वास्थ्य संगठन और गावी वैक्सीन अलांयस ने कोवैक्स नाम का एक समझौता किया है। इस समझौते पर हस्ताक्षर करने वाले देशों को उपलब्ध होने पर कोरोना वायरस की कई वैक्सीन दी जाएगी। अभी तक 168 देश इसमें शामिल हो चुके हैं, लेकिन चीन, अमेरिका और रूस ने अभी तक इस पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं। इस समझौते के तहत कम और निम्न आय वाले देशों को वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए काम किया जाएगा।

कोरोना वायरस

दुनिया में 3.56 करोड़ पहुंची संक्रमितों की संख्या

वैक्सीन के लंबे होते इंतजार के बीच दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 3.56 करोड़ पहुंच गई है, जिसमें से 10.47 लाख मरीजों की मौत हो चुकी है। सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में 74.96 लाख संक्रमितों में से लगभग 2.11 लाख लोगों की मौत हुई है। संक्रमितों की संख्या के लिहाज से भारत दूसरे स्थान पर है और यहां कोरोना वायरस के 67 लाख से ज्यादा मामले हो चुके हैं और एक लाख से अधिक मौते हुई हैं।