AIIMS Recruitment 2020: स्टाफ नर्स के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
स्टाफ नर्स की भर्ती का इंतजार करने वालों के लिए खुशखबरी है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) पटना ने नर्सिंग ऑफिसर (स्टाफ नर्स ग्रेड-II) के पद पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। AIIMS स्टाफ नर्स भर्ती की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि और पात्रता के लिए ये लेख पढ़ें।
इस तिथि तक कर सकते हैं आवेदन
AIIMS स्टाफ नर्स 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 11 जनवरी, 2020 से शुरू हो गई है और 12 फरवरी, 2020 तक चलेगी बता दें कि AIIMS ने नर्सिंग ऑफिसर (स्टाफ नर्स ग्रेड-II) के 206 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन होगा। परीक्षा 23 फरवरी, 2020 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले ही जारी कर दिए जाएंगे।
क्या है आवेदन शुल्क?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आवेदन फीस का भुगतान करना होगा। सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 1,500 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 1,200 रुपये आवेदन फीस देनी होगी।
क्या होनी चाहिए पात्रता?
आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को पद के लिए मांगी गई पात्रता को जांच लेना चाहिए। नर्सिंग ऑफिसर (स्टाफ नर्स ग्रेड-II) के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से BSc (Hons) नर्सिंग/BSc नर्सिंग करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु 21-30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है। पात्रता की अधिक जानकारी के लिए नीचे दिया गया लिंक से अधिसूचना पढ़ें।
क्या है चयन प्रक्रिया?
भर्ती के लिए उम्मीदवारों को कम्प्यूटर आधारित परीक्षा/पेपर-पेन मोड आधारित परीक्षा में शामिल होना होगा। परीक्षा में 200 नंबर के प्रश्न पूछे जाएंगे। जिनको हल करने के लिए आपको पूरे तीन घंटे का समय दिया जाएगा। परीक्षा का सिलेबस आधिकारिक अधिसूचना से प्राप्त करें।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। उसके बाद होम पेज पर इस भर्ती के लिए दी गई Apply बटन पर क्लिक करें। अब Register Here पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। उसमें मांगे जा रहे विवरण दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें। उसके बाद रजिस्टर आईडी और पासवर्ड से लॉगइन करके आवेदन करें। अपने द्वारा भरी हुई सारी जानकारी जांच लें और आवेदन का प्रिंट आउट निकाल लें।
यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना
भर्ती की अधकि जानकारी और आवेदन के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या हमारे द्वारा दिया गया लिंक पर क्लिक करके भी आधिकारिक अधिसूचना प्राप्त कर सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन यहां से करें।