NewsBytes Hindi
    English Tamil Telugu
    अन्य
    चर्चित विषय
    नरेंद्र मोदी
    राहुल गांधी
    #NewsBytesExclusive
    #NewsBytesExplainer
    English Tamil Telugu
    NewsBytes Hindi
    User Placeholder

    Hi,

    Logout


    देश राजनीति दुनिया बिज़नेस खेलकूद मनोरंजन टेक्नोलॉजी करियर अजब-गजब लाइफस्टाइल ऑटो एक्सक्लूसिव विज़ुअल खबरें

    एंड्राइड ऐप डाउनलोड

    हमें फॉलो करें
    • Facebook
    • Twitter
    • Linkedin
     
    होम / खबरें / दुनिया की खबरें / अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी; कब तक पता चलेंगे नतीजे?
    अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी; कब तक पता चलेंगे नतीजे?
    1/10
    दुनिया 1 मिनट में पढ़ें

    अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी; कब तक पता चलेंगे नतीजे?

    लेखन प्रमोद कुमार
    Nov 03, 2020
    05:12 pm
    अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी; कब तक पता चलेंगे नतीजे?

    अमेरिकी में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। मतदान खत्म होते ही यह तय हो जाएगा कि डोनाल्ड ट्रंप कुर्सी पर बने रहते हैं या जो बिडेन अमेरिका के अगले राष्ट्रपति बनेंगे। अमेरिका के साथ-साथ पूरी दुनिया की नजरें इन चुनावों के नतीजों पर टिकी हुई हैं। ऐसे में कई लोगों के मन में यह सवाल होगा कि इन चुनावों के नतीजे कब घोषित होंगे? आइये, इस सवाल का जवाब जानते हैं।

    2/10

    भारत के हिसाब से कब शुरू हुआ मतदान?

    भारत और अमेरिका के समय में लगभग 12 घंटे का समय है। इस हिसाब से मंगलवार सुबह जब अमेरिका में मतदान शुरू हुआ तब भारत में शाम ढलना शुरू हो चुकी थी। मतदान खत्म होते-होते भारत में बुधवार की सुबह हो जाएगी।

    3/10

    मतदान वाले दिन ही पता चल जाएगा कौन बनेगा राष्ट्रपति

    आमतौर पर मतदान के कुछ घंटो बाद ही पता चल जाता है कि अमेरिका का अगला राष्ट्रपति कौन होगा, लेकिन इस बार स्थिति थोड़ी अलग है। दरअसल, कोरोना वायरस महामारी ने अमेरिकी चुनावों को कई तरह से प्रभावित किया है। इसके चलते कई मतदाताओं ने मंगलवार से पहले ही मतदान कर दिया है। इस कारण इन मतों की गिनती में देरी हो सकती है और लोगों को अगले राष्ट्रपति का नाम जानने के लिए इंतजार करना पड़ सकता है।

    4/10

    क्या मतदान वाले दिन ही मतगणना हो जाती है?

    इस सवाल का जवाब ना है। दरअसल, मतगणना की प्रक्रिया मतदान वाली रात के बाद भी चलती रहती है, लेकिन उस रात तक इतने मत गिने जा चुके होते हैं कि यह अंदाजा लग जाता है कि चुनाव में किस उम्मीदवार ने बाजी मारी है।

    5/10

    अमेरिका में कैसे होता है मतदान?

    अमेरिका में तीन तरह से मतदान होता है। मतदाता चाहे तो डाक के जरिये, ड्रॉप बॉक्स के जरिये और व्यक्तिगत रूप से मतदान केंद्र जाकर मतदान कर सकता है। व्यक्तिगत रूप से वह चाहे तो चुनाव के दिन या उससे पहले भी मतदान कर सकता है। अधिकतर राज्यों और काउंटीज में चुनावी दिन से 5-7 दिन पहले मतदान केंद्र खुल जाते हैं। हालांकि, वॉशिंगटन और हवाई समेत पांच राज्यों में व्यक्तिगत रूप से मतदान की व्यवस्था नहीं है।

    6/10

    इस साल क्या बदलाव आया है?

    इस साल महामारी के कारण पिछले चुनावों की तुलना में ज्यादा लोगों ने डाक या पहले जाकर व्यक्तिगत रूप से मतदान कर दिया है। चुनावी दिन से पहले ही नौ करोड़ से अधिक अमेरिकी डाक या व्यक्तिगत रूप से मत डाल चुके हैं। ये देश के 43 प्रतिशत रजिस्टर्ड मतदाताओं का प्रतिनिधित्व करते हैं। इस वजह से इस बार मतगणना में देरी हो सकती है क्योंकि डाक से डाले गए मतों की गिनती में ज्यादा समय लगता है।

    7/10

    14 दिसंबर तक डाले जा चुके होंगे सभी मत

    इस बार पेंसिलवेनिया, उत्तरी कैरोलिना, मिनेसोटा और नेवादा आदि राज्यों में 13 नवंबर तक डाक के जरिये मत भेजने की अनुमति है। 10 नवंबर से सभी राज्यों को अपने परिणाम प्रकाशित करने होंगे। कैलिफॉर्निया को छोड़कर सभी राज्यों को 8 दिसंबर तक सर्टिफिकेशन का काम पूरा करना होगा। इसके बाद 14 दिसंबर को चुनाव में जुटे अधिकारी मत डालेंगे। जो अधिकारी जिस राज्य का होगा, उसके अंतिम नतीजों में इन मतों को जोड़ दिया जाएगा।

    8/10

    20 जनवरी को शपथ लेंगे राष्ट्रपति

    अमेरिका में चुनावों के बाद 20 जनवरी को नये राष्ट्रपति अपने पद की शपथ लेते हैं। अगर उस दिन रविवार होता है तो अगले दिन शपथ ग्रहण समारोह होता है।

    9/10

    नतीजों को लेकर विवाद होने की स्थिति में क्या होता है?

    बीबीसी के अनुसार, चुनावी दिन से पहले ही इस बार अमेरिका में चुनावी कानून से जुड़े 300 मामले दायर हो चुके हैं। राष्ट्रपति ट्रंप भी विवादों की आशंका जताते हुए कह चुके हैं कि ऐसा हो सकता है कि चुनावों के नतीजा सुप्रीम कोर्ट में निकले। साल 2000 में हुए चुनावों के वक्त ऐसा हो चुका है। उस समय डेमोक्रेट उम्मीदवार अल गोर 537 मतों से हार गए थे। उसके बाद विवाद शुरू हो गया।

    10/10

    सुप्रीम कोर्ट में जीत के बाद जॉर्ज डब्ल्यू बुश बने थे राष्ट्रपति

    मतगणना को लेकर चले विवाद के बीच दोबारा मतगणना की गई। इस पूरी प्रक्रिया में एक महीने से ज्यादा का समय लगा। आखिरकार मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा। यहां रिपब्लिकन उम्मीदवार की जीत हुई और जॉर्ज डब्ल्यू बुश राष्ट्रपति बन गए।

    Facebook
    Whatsapp
    Twitter
    Linkedin
    सम्बंधित खबरें
    भारत की खबरें
    डोनाल्ड ट्रंप

    भारत की खबरें

    मुंबई: जनवरी तक कोरोना संक्रमित हो चुकी होगी झुग्गियों में रहने वाली 80 प्रतिशत आबादी- अध्ययन मुंबई
    कोरोना वायरस वैक्सीन: भारत ने प्री-ऑर्डर की 60 करोड़ खुराकें, अमेरिका के बाद सर्वाधिक कनाडा
    कोरोना वायरस: देश में संक्रमितों की संख्या 82 लाख पार, बीते दिन मिले 45,231 नए मरीज दिल्ली
    कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद क्वारंटाइन हुए WHO प्रमुख डॉक्टर टेड्रोस ट्विटर

    डोनाल्ड ट्रंप

    कोरोना वायरस महामारी ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों को कैसे प्रभावित किया? चुनाव
    कोरोना वायरस: ट्रंप की रैलियों से बढ़े 30,000 मामले, 700 मौतों का अनुमान- अध्ययन ट्विटर
    2+2 वार्ता के लिए भारत पहुंचे अमेरिकी विदेश मंत्री, इन मुद्दों पर होगी चर्चा भारत की खबरें
    ट्रंप के भारत को गंदा कहने पर बिडेन बोले- दोस्तों के बारे में ऐसा नहीं बोलते नरेंद्र मोदी
    अगली खबर

    दुनिया की खबरें पसंद हैं?

    नवीनतम खबरों से अपडेटेड रहें।

    World Thumbnail
    पाकिस्तान समाचार क्रिकेट समाचार नरेंद्र मोदी आम आदमी पार्टी समाचार अरविंद केजरीवाल राहुल गांधी फुटबॉल समाचार कांग्रेस समाचार लेटेस्ट स्मार्टफोन्स दक्षिण भारतीय सिनेमा भाजपा समाचार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कोरोना वायरस रेसिपी #NewsBytesExclusive ट्रैवल टिप्स
    हमारे बारे में प्राइवेसी पॉलिसी नियम हमसे संपर्क करें हमारे उसूल शिकायत खबरें समाचार संग्रह विषय संग्रह
    हमें फॉलो करें
    Facebook Twitter Linkedin
    All rights reserved © NewsBytes 2023