पाकिस्तान में अब बिजली संकट, दूरसंचार कंपनियों की मोबाइल और इंटरनेट सेवा बंद करने की चेतावनी
आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को अब बिजली संकट ने भी घेर लिया है। इस बीच पाकिस्तान की दूरसंचार कंपनियों ने सरकार को पत्र लिखकर आने वाले दिनों में देश में मोबाइल और इंटरनेट सेवा बंद करने की चेतावनी दी है। कंपनियों का कहना है कि लगातार हो रही बिजली कटौती से उनके संचालन में बड़ी बाधा आ रही है। इसको लेकर अब सरकार ने भी देश के लोगों को इस चेतावनी से अवगत करा दिया है।
NITB ने ट्वीट कर दी जानकारी
पाकिस्तान के राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी बोर्ड (NITB) ने ट्वीट कर दूरसंचार कंपनियों की ओर से दी गई चेतावनी से अवगत कराया है। NITB ने ट्वीट में लिखा है, 'पाकिस्तान में संचालित दूरसंचार ऑपरेटरों ने देश भर में लंबे समय तक बिजली गुल रहने के कारण मोबाइल और इंटरनेट सेवाओं को बंद करने की चेतावनी दी है। उनका कहना है कि बिजली कटौती से उनके संचालन में समस्या और बाधा पैदा हो रही है।'
प्रधानमंत्री शहबाज ने भी दी थी लोड शेडिंग की चेतावनी
बता दें कि गत सोमवार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी देश को चेतावनी देते हुए कहा था कि जुलाई में उन्हें लोड शेडिंग का सामना करना पड़ सकता है। पाकिस्तान को आवश्यक तरलीकृत प्राकृतिक गैस (LNG) की आपूर्ति नहीं मिल सकी, हालांकि गठबंधन सरकार सौदे को संभव बनाने की कोशिश कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार, जून में पाकिस्तान का मासिक ईंधन तेल आयात चार साल के उच्च स्तर पर पहुंच गया है।
पाकिस्तान में क्यों खड़ा हुआ बिजली संकट?
पाकिस्तान में खड़े हुए बिजली संकट के पीछे सबसे बड़ा कारण उसका अगले महीने प्राकृतिक गैस की आपूर्ति के लिए एक समझौते पर सहमत होने में विफल रहना रहा है। अधिक कीमत और कम भागीदारी के कारण जुलाई के लिए निविदाएं रद्द कर दी गई थी। एक डाटा के अनुसार, पाकिस्तान को बिजली उत्पादन के लिए LNG खरीदने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है, जिससे मांग बढ़ रही है और व्यापक ब्लैकआउट का खतरा भी बढ़ गया है।
सरकार ने किए बिजली बचाने के कई प्रयास
पाकिस्तान सरकार ने बिजली बचाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। इसके तहत सरकारी कर्मचारियों के काम के घंटों में कटौती की गई है और कराची सहित विभिन्न शहरों में फैक्टि्रयों, बड़े कारखानों और शॉपिंग मॉल्स को जल्दी बंद करने का आदेश दिया गया है।
सरकार अतिरिक्त LNG के लिए कतर से कर रही है बात- वित्त मंत्री
पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ्ता इस्माइल ने कहा, "सरकार कतर से साल 2016 में किए गए LNG के हर महीने पांच कार्गो और 2021 के हर महीने तीन कार्गों के समझौते के साथ अतिरिक्त कार्गों मंगवाने पर बात कर रही है। यदि वार्ता सफल होती है तो बिजली संकट में थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद रहेगी।" बता दें कि पाकिस्तान में महंगाई दर जुलाई में दो अंकों में पहुंच गई, जो लगभग छह सालों में सबसे बढ़ी बढ़ोतरी है।
लोगों से कम चाय पीने की अपील भी कर चुका है पाकिस्तान
बता दें पाकिस्तान सरकार ने देश में चल रहे आर्थिक संकट के बीच 15 जून को नागरिकों से कम चाय पीने की अपील की थी। केंद्रीय मंत्री अहसान इकबाल ने कहा था कि पाकिस्तानी चाय की खपत को रोजाना एक या दो कप कम कर सकते हैं, क्योंकि चाय के आयात से सरकार पर आर्थिक भार पड़ रहा है। बता दें कि पाकिस्तान दुनिया का सबसे बड़ा चाय आयातक है और महंगाई के कारण चाय खरीदना मुश्किल हो रहा है।