
पाकिस्तान: आज होगा इमरान खान की सरकार की किस्मत का फैसला, अविश्वास प्रस्ताव पर होगी वोटिंग
क्या है खबर?
पाकिस्तान में आज अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होगी जिसमें प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार की किस्मत का फैसला होगा। विपक्ष ने संसद में ये प्रस्ताव रखा है और वोटिंग के लिए सांसद संसद पहुंचने लगे हैं।
इमरान सरकार पहले ही अपना बहुमत खो चुकी है, ऐसे में उसका गिरना लगभग तय है।
अगर सरकार गिरती है तो इमरान पाकिस्तान के इतिहास के पहले ऐसे प्रधानमंत्री होंगे जिसे अविश्वास प्रस्ताव के कारण अपनी सरकार गंवानी पड़ी है।
समीकरण
पाकिस्तानी संसद में क्या हैं समीकरण?
2018 में पाकिस्तान की 342 सदस्यीय संसद में इमरान की तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी ने सबसे अधिक 155 सीटें जीती थीं। इसके बाद उसने विभिन्न दलों से गठबंधन करते हुए 179 सीटों के साथ सरकार बनाई थी।
लेकिन बीते दिनों जम्हूरी वतन पार्टी और मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (MQM) के समर्थन वापस लेने से यह संख्या 171 रह गई है. जो बहुमत से एक कम है।
इमरान के खुद के 24 सांसद भी बागी हो गए हैं और उनके खिलाफ वोट करेंगे।
कारण
क्यों लाया गया है अविश्वास प्रस्ताव?
इमरान खान की सरकार पर छाए इस संकट के लिए मुख्य तौर पर महंगाई और आर्थिक संकट को जिम्मेदार माना जा रहा है। विपक्ष का कहना है कि देश के मौजूदा आर्थिक संकट और अनियंत्रित होती महंगाई के लिए इमरान जिम्मेदार हैं।
वहीं PTI के बागी सांसदों ने महंगाई के साथ-साथ मंत्रियों की शिकायतों की सुनवाई न होने की बात कही है। उनका कहना है कि उनके मुद्दा उठाने पर भी समस्याओं पर कोई सुनवाई नहीं होती है।
रुख
इमरान खान ने हार मानने से इनकार किया, समर्थकों से प्रदर्शन करने को कहा
आंकड़े अपने पक्ष में न होने के बावजूद इमरान ने हार मानने से इनकार कर दिया है और कहा है कि वो अंतिम बॉल तक हार नहीं मानेंगे।
अपने पास एक और ट्रंप कार्ड बचा होने की बात कहते हुए उन्होंने कहा, "मेरे पास कल (रविवार) के लिए एक योजना है, आपको इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है। मैं उन्हें दिखाऊंगा और संसद में हराऊंगा।"
उन्होंने अपने समर्थकों से देशभर में प्रदर्शन करने को कहा है।
हमला
लंदन की जेल में नवाज शरीफ पर हमला
अविश्वास प्रस्ताव पर इस वोटिंग से पहले लंदन की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर हमले की खबर भी है।
पाकिस्तान के पत्रकार अहमद नूरानी ने ट्वीट करते हुए बताया कि शरीफ पर PTI के एक कार्यकर्ता ने हमला किया।
उन्होंने पाकिस्तान में PTI के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है और इस मामले का उदाहरण बनाने की मांग की है।
बता दें कि शरीफ के भाई शहबाज शरीफ के प्रधानमंत्री बनने की संभावना है।