Page Loader
भूलकर भी न करें इन चीजों को इंटरनेट पर सर्च, नहीं तो हो सकती है परेशानी
भूलकर भी न करें इन चीजों को गूगल पर सर्च

भूलकर भी न करें इन चीजों को इंटरनेट पर सर्च, नहीं तो हो सकती है परेशानी

Jan 05, 2022
08:06 pm

क्या है खबर?

दुनिया में हर किसी के लिए जैसे इंटरनेट जरुरी हो गया है। छोटी से छोटी जानकारी का जवाब पाने के लिए लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं। इंटरनेट पर आपके लगभग सभी सवालों की जानकारी उपलब्ध है। इंटरनेट पर हम चाहे तो कुछ भी सर्च कर सकते हैं, लेकिन इसकी एक लिमिट होती है। जिसको हमें पार नहीं करना चाहिए, अगर कर दी तो मुसीबत में फंस सकते हैं। आइए जानते हैं कि इंटरनेट पर क्या नहीं सर्च करना चाहिए।

#1

बम बनाने का तरीका

कई बार ऐसा होता है कि लोग बम बनाने का तरीका इंटरनेट पर सर्च करने लगते हैं। बम बनाने का तरीका या तो इंसान केवल जानकारी के लिए सर्च करता है या सच में बनाने के लिए। इस तरह की चीजों को सर्च करने पर आप मुसीबत में फंस सकते हैं। क्योंकि आपकी इंटरनेट एक्टिविटी ट्रैक हो सकती है। ऐसे में देश की सुरक्षा एजेंसियां कार्रवाई करने के लिए बाध्य होती हैं। जिसमें आपको जेल भी हो सकती है।

#2

चाइल्ड पॉर्न कभी न करें सर्च

इंटरनेट पर कभी भी बच्चों से जुड़ा अश्लील कंटेट सर्च नहीं करना चाहिए, क्योंकि ये अपराध की श्रेणी में आता है। देश में चाइल्ड पॉर्न ऑनलाइन देखना, उसको बनाना और अपने पास सुरक्षित रखना एक अपराध है। इस अपराध के लिए देश में पॉक्सो एक्ट के सेक्शन 14 के तहत कार्यवाही की जाती है। ऐसा करने पर आपको पांच से सात तक की जेल भी हो सकती है। इसलिए ऐसे कंटेट को सर्च करने से बचना चाहिए।

#3

गर्भपात जैसा कंटेट न करें सर्च

इंटरनेट पर 'हाउ टू अबो्र्ट' जैसा कंटेट सर्च नहीं करना चाहिए, क्योंकि भारत में गर्भपात कराना कानूनन जुर्म है। इसलिए गर्भपात जैसी स्थिति में डॉक्टर से परामर्श लेनी चाहिए। आपको बता दें कि गर्भपात कराने पर धारा 312 से लेकर 318 तक के तहत कार्यवाही होती है। अगर कोई महिला बिना ठोस वजह के गर्भपात कराती है तो उसे तीन साल तक की सजा मिलती है। इंटरनेट पर ऐसा सर्च करने पर भी आप मुसीबत में फंस सकते हैं।

#4

बैंकों का कस्टमर केयर नंबर सर्च करना

सुनने में आपको यह अजीब लगेगा, लेकिन गूगल पर आपको किसी बैंक के कस्टमर केयर के नंबर को भी सर्च नहीं करना चाहिए। क्योंकि ऐसा बहुत बार देखा गया है कि हैकर्स फर्जी साइट या नंबर बनाकर लोगों को लूटने का काम करते हैं। अगर आपको किसी बैंक का कस्टमर केयर नंबर चाहिए तो आपको उसकी आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप से ही लेना चाहिए।