पाकिस्तान: संसद में अविश्वास प्रस्ताव पारित, इमरान खान की सरकार गिरी
पाकिस्तान में इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार गिर गई है। आज अविश्वास प्रस्ताव पर हुई वोटिंग में सरकार अपना बहुमत साबित नहीं कर पाई और उसके खिलाफ ज्यादा वोट पड़े। इसी के साथ प्रधानमंत्री के तौर पर इमरान का चार साल का सफर समाप्त हो गया है। अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान विपक्षी सांसदों ने उन पर जमकर निशाना साधा और नवाज शरीफ की बेटी मरयम शरीफ ने तो उन्हें "मनोरोगी" तक कह डाला।
संसद में क्या-क्या हुआ?
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आज एक बार फिर से संसद में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया। जहां विपक्षी पार्टियों ने जल्द से जल्द इस पर वोटिंग की मांग की, वहीं स्पीकर ने वोटिंग से पहले सरकार गिराने के लिए विदेशी साजिश के आरोपों पर बहस की बात कही। विपक्ष और स्पीकर के इस गतिरोध के कारण संसद की कार्यवाही को स्थगित भी करना पड़ा और विपक्ष ने इसे सरकार का वोटिंग टालने का हथकंडा बताया।
बिलावल भुट्टो ने कहा- चुनाव हुए तो इमरान की होगी हार
इसके बाद जब अविश्वास प्रस्ताव पर फिर से बहस शुरू हुई तो विपक्षी सांसदों ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (PPP) के नेता बिलावल भुट्टो ने कहा कि इमरान खान खुद को बचा नहीं सकते। उन्होंने कहा, "हजार प्रयास करने के बाद भी इमरान खान राजनीतिक शहीद नहीं बन सकतेष वह 100 प्रयास कर सकते हैं, लेकिन भुट्टी नहीं बन सकते।" उन्होंने कहा कि अगर आज पारदर्शी चुनाव हुए तो इमरान को हार का सामना करना पड़ेगा।
मरयम शरीफ ने इमरान को कहा मनोरोगी
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरयम नवाज शरीफ ने भी ट्वीट कर इमरान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'एक व्यक्ति जो अपने होश में नहीं है, उसे तबाही मचाने और पूरे देश को नीचे लाने की अनुमति नहीं दी जा सकती। ये कोई मजाक नहीं है। उन्हें प्रधानमंत्री या पूर्व प्रधानमंत्री के तौर पर नहीं, बल्कि एक मनोरोगी के तौर पर देखा जाना चाहिए जिसने खुद को बचाने के लिए पूरे देश को बंधक बना रखा है।'
क्यों गई इमरान की कुर्सी?
इमरान खान की कुर्सी जाने के पीछे महंगाई और आर्थिक संकट को जिम्मेदार माना जा रहा है। विपक्ष का कहना है कि देश के मौजूदा आर्थिक संकट और अनियंत्रित होती महंगाई के लिए इमरान जिम्मेदार हैं। वहीं इमरान ने उनकी सरकार के खिलाफ विदेशी साजिश का आरोप लगाया है। अमेरिका का नाम लेते हुए वे कह चुके हैं कि उसके इशारों पर उनकी सरकार को गिराया जा रहा है। अमेरिका और पाकिस्तानी सेना ने इन आरोपों से इनकार किया है।
अब आगे क्या?
इमरान खान की सरकार गिरने के बाद अब विपक्षी पार्टियां अपनी सरकार बनाने का दावा करेंगी। विपक्षी पार्टियों ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शहबाज शरीफ को अपना प्रधानमंत्री का उम्मीदवार चुना है और वे पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री हो सकते हैं। शहबाज तीन बार के पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई हैं। उनके नाम सबसे अधिक समय तक और सबसे अधिक बार पंजाब प्रांत का मुख्यमंत्री बनने का रिकॉर्ड है।