चीन: 107 करोड़ लोगों के पूर्ण वैक्सीनेशन के बाद 14 प्रांतों में फिर फैला कोरोना संक्रमण
कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ चीन में चलाए जा रहे वैक्सीनेशन अभियान में अब तक 141 करोड़ की आबादी में से 107 करोड़ लोगों को वैक्सीन की दोनों खुराकें लगाई जा चुकी है। इस हिसाब से 75.88 प्रतिशत आबादी में पूर्ण वैक्सीनेशन हो चुका है, लेकिन इसके बाद भी चीन को महामारी से राहत नहीं मिली है। देश के 14 प्रांतों में फिर से कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। इससे चिकित्सा विशेषज्ञ चिंतित हैं।
चीन में शुक्रवार तक लगाई जा चुकी थी वैक्सीन की 226 करोड़ खुराकें
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, चीन में शुक्रवार तक कोरोना वैक्सीन की कुल 226 करोड़ से अधिक खुराकें जा चुकी थी। इस हिसाब से 107 करोड़ आबादी को वैक्सीन की दोनों खुराकें लग चुकी हैं। इसी तरह चीन में 3 से 11 साल तक के बच्चों का भी वैक्सीनेशन शुरू कर दिया गया है। सरकार ने स्वास्थ्य अधिकारियों को जल्द से जल्द सभी बच्चों को वैक्सीन लगाने के निर्देश दिए हैं। इस बीच बढ़ते संक्रमण ने चिंता बढ़ा दी है।
देश के 14 प्रांतों में तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण
देश की बड़ी आबादी को वैक्सीन की दोनों खुराकें लगने के बाद भी 14 प्रांतों में फिर से संक्रमण का प्रकोप बढ़ने लगा है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (NHC) के अनुसार, 24 घंटों में चीन में संक्रमण के 78 मामले सामने आए। इनमें 59 स्थानीय और 19 बाहरी देशों से आए लोग हैं। यहां गत 16 सितंबर के बाद से ही प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की संख्या में इजाफा हो रहा है। ऐसे में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं।
हेइलोंगजियांग में मिले संक्रमण के 26 नए मामले
NHC के अनुसार, नए मामलों में से 26 हेइलोंगजियांग, 19 इनर मंगोलिया, 11 गांसु, पांच बीजिंग और एक निंग्जिया में सामने आए हैं। इस तरह से चीन में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 97,080 पर पहुंच गई है। इनमें से अब तक 4,636 मरीजों की मौत हो चुकी है। 763 सक्रिय मामले हैं। बिगड़ते हालातों को देखते हुए अब सरकार ने इनर मंगोलिया में फंसे 9,400 से अधिक यात्रियों को कम जोखिम वाले क्षेत्रों में भेजने का निर्णय किया है।
महामारी की रोकथाम और नियंत्रण की स्थिति बनी हुई है गंभीर- फेंग
NHC के प्रवक्ता, मी फेंग ने शनिवार को कहा कि महामारी की रोकथाम और नियंत्रण की स्थिति गंभीर और जटिल बनी हुई है। राज्यों में अभी भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। हालांकि, चीन के शीर्ष महामारी विज्ञानी झोंग नानशान ने कहा है कि देश एक महीने के भीतर कोरोना संक्रमण के ताजा प्रकोप पर प्रभावी ढंग से नियंत्रण पा लेगा। फिलहाल, प्रभावित प्रांतों की स्थिति पर नजर रखते हुए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।