डोनाल्ड ट्रंप को बड़ी राहत, फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट से सारी पाबंदियां हटीं
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और फिलहाल राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को बड़ी राहत मिली है। मेटा ने उनके फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगी सभी पाबंदियों को खत्म कर दिया है। राष्ट्रपति चुनावों से पहले इसे ट्रंप के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है। बता दें कि फेसबुक ने 6 जनवरी, 2021 को कैपिटल हिल हिंसा के बाद ट्रंप के सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया था।
फैसले पर मेटा ने क्या कहा?
मेटा के वैश्विक मामलों के अध्यक्ष निक क्लेग ने एक बयान में कहा, "राजनीतिक अभिव्यक्ति की अनुमति देने की हमारी जिम्मेदारी का आकलन करते हुए हमारा मानना है कि अमेरिकी लोगों को राष्ट्रपति पद के लिए नामांकित व्यक्तियों को समान तरीके से सुना जाना चाहिए।" मेटा के अनुसार, ये प्रतिबंध चरम और असाधारण परिस्थितियों के जवाब में लगाए गए थे और इसने नागरिक अशांति के दौरान सार्वजनिक हस्तियों के अकाउंट को प्रतिबंधित करने के लिए सामान्य प्रोटोकॉल का पालन किया।
बाइडन के अभियान ने की फैसले की आलोचना
राष्ट्रपति जो बाइडन के अभियान ने मेटा के इस फैसले की आलोचना की है और इस कदम को 'लालची' और 'लापरवाह' बताया। उन्होंने तर्क दिया कि इन लोकप्रिय प्लेटफॉर्म पर ट्रंप की वापसी लोकतंत्र पर हमला है। अभियान के राष्ट्रीय प्रवक्ता चार्ल्स लुटवाक ने कहा, "ट्रंप के अकाउंट को बहाल करना अपनी कार किसी ऐसे व्यक्ति को सौंपने जैसा है, जिसके बारे में आप जानते हैं कि वह कार को भीड़ में ले जाएगा और चट्टान से नीचे गिरा देगा।"
एक्स और यूट्यूब ने भी लगाए थे प्रतिबंध
इससे पहले एक्स (पूर्व में ट्विटर) और यूट्यूब ने भी ट्रंप के अकाउंट पर प्रतिबंध लगाए थे। हालांकि, पिछले साल इन प्रतिबंधों को हटा दिया गया था। अधिकतर लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से प्रतिबंधित होने के बाद ट्रंप ने खुद को सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्रुथ सोशल लॉन्च किया था। वे ज्यादातर इसी पर सक्रिय रहते हैं। उनके फेसबुक प्रोफाइल पर 34 मिलियन फॉलोवर्स हैं, जिस पर ज्यादा कंटेंट ट्रुथ सोशल का ही है।
ट्रंप पर क्यों लगाए गए थे प्रतिबंध?
6 जनवरी, 2021 को उपद्रवियों की भीड़ ने वाशिंगटन स्थित कैपिटल हिल बिल्डिंग में हिंसा की थी। आरोप था कि भीड़ को हमला करने के लिए ट्रंप ने उकसाया था। इसके बाद ज्यादातर बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने ट्रंप को बैन कर दिया था। सबसे पहले फेसबुक ने 7 जनवरी और 8 जनवरी को ट्विटर (अब एक्स) ने ट्रंप के अकाउंट को निलंबित कर दिया था। हालांकि, बाद में प्रतिबंध आंशिक तौर पर हटा लिए गए थे।