
अमेरिकी यूट्यूबर ने हेलीकॉप्टर से लेम्बोर्गिनी पर की आतिशबाजी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
क्या है खबर?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग हैरान हो गए हैं।
सामने आए वीडियो में अमेरिका के एक प्रसिद्ध यूट्यूबर हेलीकॉप्टर से तेज गति से चल रही लेम्बोर्गिनी पर आतिशबाजी कर रहे है।
ताजा खबर यह है कि यूट्यूबर को आज यानी 7 जून को कैलिफोर्निया में गिरफ्तार किया गया है।
खबर है कि अगर यूट्यूबर दोषी पाया गया तो उसे 10 साल तक की सजा हो सकती है।
रिपोर्ट
महज 24 साल के हैं एलेक्स चोई
इस अमेरिकी यूट्यूबर की पहचान सुक मिन चोई के रूप में हो रही है, जिन्हें एलेक्स चोई के नाम से जाना जाता है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक 5,000 से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
एलेक्स महज 24 साल के हैं। वे अपने प्रशंसकों के लिए कुछ हटके वीडियो बनाते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 11 मिनट लंबे एलेक्स के इस वीडियो को उनके यूट्यूब चैनल ने हटा दिया गया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
YouTuber Arrested For Making Helicopter Shoot Fireworks At Lamborghini pic.twitter.com/a01RpdR1cI
— Diksha Sharma (@DikshaS89544134) June 7, 2024