इंस्टाग्राम में मिलेगा नया स्टेटस फीचर, यूजर्स प्रोफाइल पर देख सकेंगे नोट्स
मेटा के स्वामित्व वाली फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के लिए जल्द एक नया स्टेटस अपडेट फीचर रोल आउट करने वाली है। इस फीचर के तहत इंस्टाग्राम यूजर्स को उनके दोस्तों के नोट्स सीधे उनके प्रोफाइल पर भी दिखाई देंगे। वर्तमान में सभी नोट्स सिर्फ इंस्टाग्राम के इनबॉक्स में ही दिखाई देते हैं। कंपनी इस स्टेटस फीचर के जरिए इंस्टाग्राम नोट्स के लिए प्लेटफॉर्म पर व्यू बढ़ाना चाहती है।
क्या है इंस्टाग्राम नोट्स?
नोट्स स्टोरीज के समान हैं, जिसमें अपडेट केवल 24 घंटों तक ही रहते हैं। हालांकि, नोट्स केवल आपसी फॉलोवर्स को दिखाई देते हैं, इसलिए उन्हें सामान्य ग्रिड या स्टोरीज पोस्ट की तरह शेयर नहीं किया जाता है। कंपनी ऐप एक नया कटआउट फीचर भी जोड़ रही है, जो iOS स्टिकर फीचर की तरह यूजर्स को अपनी तस्वीरों में मौजूद वस्तुओं से स्टिकर बनाने की अनुमति देता है। इन स्टिकर को स्टोरी या रील में शेयर किया जा सकता है।
किशोरों के लिए आ रहा यह खास फीचर
इंस्टाग्राम के लिए मेटा एक नया सुरक्षा फीचर पेश करने की योजना बना रही, जो नाबालिकों के साथ किसी चैट में नग्न छवियों को धुंधला कर देगा। यह सुरक्षा फीचर इंस्टाग्राम ने किशोर यूजर्स के लिए डिफॉल्ट रूप से सक्षम होगा। किशोर यूजर्स के साथ-साथ वयस्क यूजर्स भी इस फीचर का उपयोग कर सकेंगे इसे चालू करने के लिए उन्हें एक नोटिफिकेशन मिलेगा। यह जल्द सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।