Page Loader
फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप आउटेज हुआ खत्म, मेटा ने रिस्टोर की सेवाएं
फेसबुक के लगभग 8,000 यूजर्स ने आउटेज को लेकर रिपोर्ट किया था (तस्वीर: अनस्प्लैश)

फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप आउटेज हुआ खत्म, मेटा ने रिस्टोर की सेवाएं

Jun 17, 2023
09:43 am

क्या है खबर?

कल रात से आज सुबह तक फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप डाउन होने के कारण दुनियाभर के हजारों यूजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आउटेज ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के अनुसार, बीते 5 से 7 घंटों में मेटा के फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप प्लेटफॉर्म का उपयोग करने वाले लगभग 20,000 यूजर्स ने आउटेज को लेकर रिपोर्ट किया है। मेटा ने बताया कि फिलहाल आउटेज की समस्या को हल कर लिया गया है और सेवाएं रिस्टोर कर ली गई हैं।

रिपोर्ट

इन समस्याओं को लेकर यूजर्स ने किया रिपोर्ट

आउटेज को लेकर व्हाट्सऐप के लगभग 4,000 यूजर्स ने रिपोर्ट किया, जिसमें 64 प्रतिशत ने मीडिया फाइल भेजने, 24 प्रतिशत ऐप के साथ और 12 प्रतिशत ने वॉइस नोट भेजने में हो रही समस्या को लेकर रिपोर्ट किया। इंस्टाग्राम के लगभग 9,000 यूजर्स ने रिपोर्ट किया, जिसमें 47 प्रतिशत ऐप के साथ, 36 प्रतिशत पोस्ट संबंधित और 17 प्रतिशत अपलोड के साथ दिक्कत का सामना कर रहे थे। फेसबुक के लगभग 8,000 यूजर्स ने आउटेज को लेकर रिपोर्ट किया था।