
नीलामी में 4.38 करोड़ रुपये में बिका स्टार वार्स का एक्शन मॉडल, बना विश्व रिकॉर्ड
क्या है खबर?
'स्टार वार्स' एक लोकप्रिय अमेरिकी फिल्म सीरीज है, जो अंतरिक्ष की काल्पनिक कहानियों पर आधारित है।
इस फिल्म सीरीज में इस्तेमाल किया गया एक दुर्लभ बोबा फेट एक्शन मॉडल 525,000 डॉलर (4.38 करोड़ से ज्यादा रुपये) में नीलाम किया गया है, जिसके बाद से यह दुनिया का सबसे मूल्यवान स्टार वार्स एक्शन मॉडल बन गया है।
इसके परिणामस्वरूप गिनीज बुक भी मॉडल का नाम शामिल हो चुका है।
आइए इस खबर के बारे में विस्तार से जानते हैं।
नीलामी
कहां हुई नीलामी?
मिसाइल-फायरिंग इस मॉडल को साल 1979 में बनाया गया था और इसकी नीलामी अमेरिका के नीलामी घर हेरिटेज नीलामी के स्टार वार्स सिग्नेचर के तौर पर बेचा गया है।
इस मॉडल की कीमत साल 2022 में बेचे गए रॉकेट-फायरिंग बोबा फेट मॉडल के पिछले रिकॉर्ड से काफी ज्यादा है, जो 236,000 डॉलर (1.97 करोड़ रुपये) में नीलाम हुआ था।
यही नहीं इस मॉडल की कीमत दुनिया की सबसे महंगी बॉर्बी डॉल से भी अधिक है।
बयान
बहुत मूल्यवान है यह मिसाइल-फायरिंग बोबा फेट एक्शन मॉडल- जो मैडालोना
हेरिटेज नीलामी के कार्यकारी उपाध्यक्ष जो मैडालेना ने कहा, "रॉकेट-फायरिंग बोबा फेट एक्शन मॉडल बहुत पहले ही एक पौराणिक प्रतीक बन गया था और इसकी नीलामी के बारे में पता चलते ही कई लोगों ने इसे खरीदनी में रूचि दिखाई, जिसके परिणामस्वरूप इसे उच्च कीमत मिली।"
उन्होंने आगे बताया कि इस मॉडल की मिसाइल दम घुटने का खतरा उत्पन्न कर सकती थी, इसलिए इसे बनाने वाली कंपनी केनर ने इसे संशोधित किया।
अन्य नीलामी
स्टार वार्स के एक्स-विंग फाइटर का मॉडल लगभग 25 करोड़ रुपये में बिका
पिछले साल स्टार वार्स में इस्तेमाल किए गए एक्स-विंग फाइटर (लड़ाकू विमान) का एक मॉडल अमेरिका के टेक्सास में स्थित हेरिटेज नीलामी द्वारा 31.35 लाख डॉलर यानी लगभग 25 करोड़ रुपये में बेचा गया था।
यह मॉडल ऑस्कर नामांकित दिवंगत मॉडल-निर्माता ग्रेग जीन के गैराज में एक बक्से में पाया गया था, जिनका साल 2022 में 76 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।
इस नीलामी में ग्रेग के संग्रह की अन्य कलाकृतियां भी शामिल थीं।
जानकारी
'स्टार वार्स' लोकप्रिय क्यों है?
'स्टार वार्स' अंतरिक्ष की काल्पनिक कहानियों पर आधारित एक फिल्म सीरीज है, जो एक्शन और रोमांच से भरपूर है। इस कारण यह लोगों को खूब पसंद आई।
इसका निर्देशन जेजे अबराम और लेखन जॉर्ज लुकास ने किया है। इस सीरीज की पहली फिल्म 1977 में आई थी। इसकी आखिरी फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी।
इस सीरीज के दुनियाभर में कई सुपरफैन हैं, जिनका पास सीरीज की वस्तुओं से जुड़ा संग्रह भी है।