अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बढ़ी मुश्किलें, 2020 चुनाव मामले में आपराधिक आरोप तय
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उनके खिलाफ 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में मिली हार के परिणाम को पलटने से जुड़े मामले में आपराधिक आरोप तय किए गए हैं। ट्रंप के ऊपर पिछले 4 महीने में तीसरी बार आरोप तय किए गए हैं। उन पर अमेरिका के खिलाफ साजिश, गवाहों को प्रभावित करने और नागरिक अधिकारों के हनन सहित 4 आरोप लगे हैं। उन्हें गुरुवार को वॉशिंटन डीसी की कोर्ट में पेश होना है।
अभियोग में ट्रंप को हो सकती है 20 साल की जेल
2020 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में धांधली की जांच कर रहे विशेष वकील जैक स्मिथ ने मंगलवार को ट्रंप के खिलाफ 45 पेज की चार्जशीट दायर की। ट्रंप पर जो आरोप लगाए गए हैं, उनमें से 2 में जेल जाने का भी प्रावधान है। ट्रंप को अमेरिका को धोखा देने की साजिश के आरोप में 20 साल की जेल और नागरिकों के खिलाफ साजिश रचने के मामले में 10 साल की जेल की सजा हो सकती है।
देश की संसद पर हमला अमेरिकी लोकतंत्र पर हमला- वकील
कोर्ट में अधिकारियों ने गवाही दी कि ट्रंप ने 2020 चुनाव के मतदान में व्यापक धोखाधड़ी के झूठे दावों के आधार पर उन पर दबाव डाला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन की जीत को प्रमाणित करने से रोकने के लिए उनके समर्थकों ने 6 जनवरी, 2021 को अमेरिकी संसद पर हमला किया। वकील स्मिथ ने कहा कि देश की संसद पर हमला अमेरिकी लोकतंत्र पर हमला था।
ट्रंप ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बताया फर्जी
नए अभियोग लगाए जाने से पहले ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर एक पोस्ट किया कि उन्हें अभियोग लगाए जाने की उम्मीद है। उन्होंने लिखा, 'मैंने सुना है कि वकील स्मिथ 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में हस्तक्षेप करने के लिए आपके पसंदीदा राष्ट्रपति पर एक और फर्जी अभियोग लगाएंगे।' बता दें कि इससे पहले ट्रंप के ऊपर गोपनीय दस्तावेज और पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को हश मनी देने से जुड़े मामलों में आपराधिक आरोप तय हो चुके हैं।
ट्रंप रिपब्लिन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति चुनाव के मजबूत दावेदार
2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से ट्रंप सबसे मजबूत दावेदारों में से एक हैं। 77 वर्षीय ट्रंप अगले साल होने वाले चुनाव में 80 वर्षीय बाइडन के साथ दोबारा मुकाबला करना चाहते हैं। आपराधिक आरोपों के बावूजद ट्रंप चुनाव लड़ सकते हैं और अगर वह दोषी साबित हो जाते हैं तो भी उनके चुनाव लड़ने पर कोई पाबंदी नहीं होगी। रिपब्लिकन पार्टी की ओर से ट्रंप समेत 4 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।